क्या करती है Elcid Investments, कौन है इसका मालिक, शेयर ने मचा दी खलबली

मंगलवार से अचानक Elcid Investments का शेयर चर्चा में आ गया है। इसका शेयर 66,92,535% बढ़ गया है, जिससे स्टॉक का रेट 3.53 रु से 2,36,250 रु पर पहुंच गया। इसका कारण टेक्निकल है। मगर इसके साथ ही ये MRF को पीछे छोड़कर भारत में सबसे महंगा शेयर बन गया है।

01 / 05
Share

कंपनी की शुरुआत

Elcid Investments की वेबसाइट के अनुसार रागिनी वरुण वकील कंपनी की CEO हैं। कंपनी की शुरुआत 3 दिसंबर 1981 को हुई थी।

02 / 05
Share

एल्सिड एक एनबीएफसी है

मुंबई स्थित एल्सिड एक एनबीएफसी है जिसमें एशियन पेंट्स के प्रमोटरों की 75% हिस्सेदारी है, जबकि हाइड्रा ट्रेडिंग की हिस्सेदारी 9.04% और 3ए कैपिटल सर्विसेज की 3.34% है।

03 / 05
Share

मार्केट कैपिटल

बात करें मार्केट कैपिटल की तो एल्सिड की मार्केट कैपिटल 4,725 करोड़ रु है। एल्सिड के पास एशियन पेंट्स में 1.28% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब 3,600 करोड़ रुपये है, जो एनबीएफसी के कुल मार्केट कैप 4,725 करोड़ रुपये का करीब 80% है।

04 / 05
Share

दो सब्सिडियरी कंपनियाँ

कंपनी की दो सब्सिडियरी कंपनियाँ हैं, जिनमें मुरहर इन्वेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड और सुप्तस्वर इन्वेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।

05 / 05
Share

NBFC के रूप में रजिस्टर्ड

ये दोनों कंपनियाँ भारतीय रिज़र्व बैंक के पास NBFC के रूप में रजिस्टर्ड हैं। एल्सिड का बिजनेस शेयरों, डिबेंचर, म्यूचुअल फंड आदि में निवेश करना है।