कौन है पाकिस्तान का सबसे बड़ा जमींदार, जिसके पास है मुल्क की 12% जमीन

पाकिस्तान में आर्मी बहुत ताकतवर है। पाकिस्तानी आर्मी कई बिजनेस भी चलाती है। इनमें शुगर मिल, फार्मिंग, रियल एस्टेट, इंश्योरेंस कंपनी, सिक्योरिटी सर्विस और कपड़ों का कारोबार तक शामिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वहां की आर्मी के पास ही देश में सबसे अधिक जमीन है।

सरकारी जमीन पर कब्जा
01 / 07

​सरकारी जमीन पर कब्जा​

निक्केई एशिया की पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार आर्मी गरीबी से त्रस्त जनता के लिए खाद्यान्न उगाने के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा भी कर रही है।

सेना के पास देश की 12 प्रतिशत जमीन
02 / 07

​सेना के पास देश की 12 प्रतिशत जमीन​

रक्षा विश्लेषक आयशा सिद्दीका की किताब ‘मिलिट्री इंक: इनसाइड पाकिस्तान्स मिलिट्री इकॉनमी’ के अनुसार पाकिस्तानी सेना के पास देश की 12 प्रतिशत जमीन है।

कुल कितनी जमीन
03 / 07

कुल कितनी जमीन​

पाकिस्तान का टोटल एरिया 796,095 वर्ग किमी है। इसका 12 फीसदी बनता है 95531.4 वर्ग किमी। इसमें से दो तिहाई हिस्सा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के पास है।

कॉरपोरेट फार्मिंग और रियल एस्टेट बिजनेस
04 / 07

​कॉरपोरेट फार्मिंग और रियल एस्टेट बिजनेस ​

पाकिस्तान की आर्मी के पास जो जमीन है उसका इस्तेमाल कॉरपोरेट फार्मिंग और रियल एस्टेट बिजनेस के लिए होता है।

अनाज उगाने के लिए जमीन ली
05 / 07

​अनाज उगाने के लिए जमीन ली​

2023 में ही अधिक अनाज उगाने के लिए पाक आर्मी ने पंजाब (पाकिस्तान) में 4.05 लाख हेक्टेयर कंट्रोल में लेने का प्लान बनाया था।

सेना और राज्य सरकार के बीच बंटेगी कमाई
06 / 07

​सेना और राज्य सरकार के बीच बंटेगी कमाई​

उस पर उगने वाली फसल बेचने से होने वाले लाभ का लगभग 20% हिस्सा फार्मिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए रखा जाएगा। बाकी हिस्सा सेना और राज्य सरकार के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा।

कितना है टोटल रेवेन्यू
07 / 07

कितना है टोटल रेवेन्यू

पाकिस्तानी सेना के जनरलों के सभी कमर्शियल प्रोजेक्ट्स का कुल सालाना रेवेन्यू लगभग 26.5 बिलियन डॉलर या 2.22 लाख करोड़ रु है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited