जिस गली में है शेयर मार्केट, उसका नाम दलाल स्ट्रीट क्यों? बेहद दिलचस्प है कहानी

भारत का शेयर बाजार बहुत बड़ा है, जिसके दो मेन स्टॉक एक्सचेंज हैं - BSE और NSE। इनमें BSE का ऑफिस मुंबई में दलाल स्ट्रीट पर है। मगर आम तौर पर शेयर बाजार के लिए ही दलाल स्ट्रीट शब्द का इस्तेमाल होता है। सवाल यह है कि आखिर दलाल स्ट्रीट का नाम कैसा पड़ा।

दलाल स्ट्रीट
01 / 05

दलाल स्ट्रीट

दलाल स्ट्रीट भारत के फाइनेंशियल मार्केट या एक्चुअल फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट के लिए पर्यायवाची शब्द है। यहां हम आपको बताएंगे कि इसका नाम दलाल स्ट्रीट कैसे पड़ा।

कैसे पड़ा नाम
02 / 05

कैसे पड़ा नाम

दलाल स्ट्रीट के नाम की उत्पत्ति कफी दिलचस्प है। हिंदी शब्द दलाल का अर्थ है "ब्रोकर" या मीडिएटर। मराठी में भी दलाल शब्द का यही अर्थ होता है।

ब्रोकर्स के नाम पर पड़ा
03 / 05

ब्रोकर्स के नाम पर पड़ा

इसीलिए इस स्ट्रीट का नाम वहां काम करने वाले कई दलालों यानी शेयर ब्रोकर्स के नाम पर पड़ा। स्टॉक ट्रेडिंग से जुड़े होने के कारण, दलाल स्ट्रीट को अक्सर भारतीय शेयर बाजार के नाम के तौर पर प्रयोग किया जाता है।

25 साल तक बीएसई में काम किया
04 / 05

25 साल तक बीएसई में काम किया

2008 में, इसका नाम बदलकर नागरमल सराफ के नाम पर रखने का प्रस्ताव सामने आया, जो एक दलाल थे जिन्होंने 25 साल तक बीएसई में काम किया था।

दलाल स्ट्रीट के नाम से ही फेमस
05 / 05

दलाल स्ट्रीट के नाम से ही फेमस

मगर इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया जा सका और दलाल स्ट्रीट आज भी दलाल स्ट्रीट के नाम से ही फेमस है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited