जिस गली में है शेयर मार्केट, उसका नाम दलाल स्ट्रीट क्यों? बेहद दिलचस्प है कहानी

भारत का शेयर बाजार बहुत बड़ा है, जिसके दो मेन स्टॉक एक्सचेंज हैं - BSE और NSE। इनमें BSE का ऑफिस मुंबई में दलाल स्ट्रीट पर है। मगर आम तौर पर शेयर बाजार के लिए ही दलाल स्ट्रीट शब्द का इस्तेमाल होता है। सवाल यह है कि आखिर दलाल स्ट्रीट का नाम कैसा पड़ा।

01 / 05
Share

दलाल स्ट्रीट

दलाल स्ट्रीट भारत के फाइनेंशियल मार्केट या एक्चुअल फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट के लिए पर्यायवाची शब्द है। यहां हम आपको बताएंगे कि इसका नाम दलाल स्ट्रीट कैसे पड़ा।

02 / 05
Share

कैसे पड़ा नाम

दलाल स्ट्रीट के नाम की उत्पत्ति कफी दिलचस्प है। हिंदी शब्द दलाल का अर्थ है "ब्रोकर" या मीडिएटर। मराठी में भी दलाल शब्द का यही अर्थ होता है।

03 / 05
Share

ब्रोकर्स के नाम पर पड़ा

इसीलिए इस स्ट्रीट का नाम वहां काम करने वाले कई दलालों यानी शेयर ब्रोकर्स के नाम पर पड़ा। स्टॉक ट्रेडिंग से जुड़े होने के कारण, दलाल स्ट्रीट को अक्सर भारतीय शेयर बाजार के नाम के तौर पर प्रयोग किया जाता है।

04 / 05
Share

25 साल तक बीएसई में काम किया

2008 में, इसका नाम बदलकर नागरमल सराफ के नाम पर रखने का प्रस्ताव सामने आया, जो एक दलाल थे जिन्होंने 25 साल तक बीएसई में काम किया था।

05 / 05
Share

दलाल स्ट्रीट के नाम से ही फेमस

मगर इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया जा सका और दलाल स्ट्रीट आज भी दलाल स्ट्रीट के नाम से ही फेमस है।