चट्टान जितनी बड़ी है सोने की ये सिल्ली, गिनीज बुक में दर्ज है इसका नाम, जानिए वजन और कीमत
World Largest Pure Gold Bar: दुनिया की सबसे बड़े शुद्ध सोने का बार इन दिनों चर्चा में है। शनिवार को दुबई में प्रदर्शित की गई। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त इस बार को दुबई गोल्ड सूक एक्सटेंशन में प्रदर्शित किया गया है, जहां आगंतुकों को अमीरात मिंटिंग फैक्ट्री की दुकान के बाहर इसे देखने का अवसर मिलेगा। यहां इसके बारे में विस्तार से जानिए।
वजन 300 किलो से ज्यादा
दुनिया की सबसे बड़े शुद्ध सोने का बार, जिसका वजन 300.12 किलोग्राम (661 पाउंड 10 औंस) है, जिसे आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है। इस कैटेगरी में पिछला रिकॉर्ड 250 किलोग्राम सोने के बार का था, जिसे जापान में प्रदर्शित किया गया था। (तस्वीर-X)
रिकॉर्ड ब्रेकिंग सोने का बार
रिकॉर्ड ब्रेकिंग सोने के बार को दुबई गोल्ड सूक एक्सटेंशन में अमीरात मिंटिंग फैक्ट्री की दुकान के बाहर प्रदर्शित की गई है, जहां आगंतुक इसे व्यक्तिगत रूप से देख सकते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी शुद्ध सोने का बार होने की वजह से यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ।(तस्वीर-X)
सबसे बड़े शुद्ध सोने के बार बनाने में लगे इतने टाइम
सबसे बड़े शुद्ध सोने के इस बार को तैयार करने में अमीरात मिंटिंग फैक्ट्री को 8 से 10 घंटे लगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्धारित विशिष्ट जरुरतों को पूरा करता है। (तस्वीर-X)
सोने के इस बार की कीमत इतनी
दुनिया के सबसे बड़े शुद्ध सोने के इस बार की कीमत करीब 25 मिलियन डॉलर या 93 मिलियन यूएई दिरहम (वर्तमान विनिमय दरों पर करीब 211 करोड़ रुपये) है। (तस्वीर-X)
शुद्ध सोने का यह बार उत्कृष्टता का प्रतीक
दुनिया के सबसे बड़े शुद्ध सोने के इस बार का निर्माण यूएई की उत्कृष्टता, इनोवेशन और सावधानीपूर्वक योजना बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो देश की विरासत का सम्मान करता है। (तस्वीर-X)
रिकॉर्ड तोड़ना उद्देश्य
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट के मुताबिक अमीरात मिंटिंग फैक्ट्री का उद्देश्य यूएई की विरासत का जश्न मनाने और राष्ट्र के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने के लिए रिकॉर्ड तोड़ना था। (तस्वीर-X)
आकर्षण केंद्र बना यह सोने का बार
दुनिया के सबसे बड़े शुद्ध सोने के इस बार देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं, जो देखने के लिए उपलब्ध है। आगंतुक इसके साथ सेल्फी और तस्वीरें ले रहे हैं। यह उल्लेखनीय उपलब्धि शिल्प कौशल और वैश्विक स्वर्ण उद्योग में यूएई के नेतृत्व दोनों को उजागर करती है। (तस्वीर-X)
आखिर क्यों पैसा बहाकर अजरबैजान घूमने जा रहे हैं भारतीय, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
ये हैं देश के तीन सबसे किफायती शहर, निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन
शतरंज के मोहरों की चाल पहचानने वाले विश्वनाथन आनंद, पढ़ाई के भी है धनी, जानें कौन सी है डिग्री
कभी Poo कभी Parvati बनीं फिरती हैं करीना कपूर, लाल सूट में छीनी लाइमलाइट.. आलिया की सारी ननदों में से बेस्ट था लुक
साबरमती जेल की कमान संभालेंगी बिहार की बेटी IPS निधि ठाकुर, इसी जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
KTM 390 Adventure की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू, जानें कब लॉन्च होगी
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से मैचिंग Choode
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited