भारत में यहां है दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी, रोज लाखों लीटर पेट्रोल-डीजल होता तैयार

World Largest Oil Refinery, Jamnagar refinery: दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी यानी तेल शोधक कारखाना भारत में गुजरात के जामनगर में स्थित है। यह रिफाइनरी एशिया और भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधीन है। इस रिफाइनरी में तेल शोधन के अलावा पॉलीप्रोपाइलीन भी बनाया जाता है। जिसका इस्तेमाल फाइबर, फिल्म और घरेलू प्लास्टिक बनाने में किया जाता है। जामनगर रिफाइनगरी में हजारों कर्मचारी काम करते हैं। आइए जानते इसके बारे में सब कुछ।

धीरूभाई अंबानी का सपना था जामनगर रिफाइनरी
01 / 06

​धीरूभाई अंबानी का सपना था जामनगर रिफाइनरी​

जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। न्यूज18 के मुताबिक यह रिफाइनरी रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का सपना था। जिसे मुकेश अंबानी ने पूरा किया। वह दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी बनाना चाहते थे। इसके लिए मुकेश अंबानी खुद 10-12 साल जामनगर में ही रहे थे।और पढ़ें

भारतीय कॉरपोरेट का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट
02 / 06

​भारतीय कॉरपोरेट का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट​

अमेरिकी कंपनी बेचटेल (bechtel) की वेबसाइट के मुताबिक 2000 में जिस वक्त जामनगर रिफाइनरी बनकर तैयार हुआ यह दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिल्स कॉम्पलेक्स था। अब यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल रिफाइनिंग हब बन चुका है। यह किसी भी भारतीय कॉर्पोरेट द्वारा पूरा किया गया सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट है। और पढ़ें

हर दिन 14 लाख बैरल तेल शोधन की क्षमता
03 / 06

​हर दिन 14 लाख बैरल तेल शोधन की क्षमता​

बेकटेल के मुताबिक कंपनी ने 2008 में पहली रिफाइनरी के साथ ही एक और रिफाइनरी खड़ी की जिससे जामनगर रिफाइनरी की कुल क्षमता दोगुनी हो गई। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक अब यहां हर दिन 14 लाख बैरल ऑयल रिफाइन हो सकता है।

विदेशों में भी होता निर्यात
04 / 06

​विदेशों में भी होता निर्यात​

जामनगर रिफाइनरी में उत्पादित गैसोलीन और डीजल मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप को निर्यात के लिए है। मूल रिफाइनरी द्वारा उत्पादित ईंधन के अलावा, इसने पॉलीप्रोपाइलीन का उत्पादन भी बढ़ाया, जिसका उपयोग फाइबर, फिल्म और घरेलू प्लास्टिक के सामान जैसे उत्पादों को बनाने के लिए किया जाता है।

2500 कर्मचारियों के रहने के लिए सबकुछ
05 / 06

​2500 कर्मचारियों के रहने के लिए सबकुछ​

जामनगर रिफाइनरी के कॉम्पलेक्स में एक टाउनशिप भी है जिसका नाम रिलायंस ग्रीन्स है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबकि इस टाउनशिप में जामनगर रिफाइनरी में कार्यरत 2500 कर्मचारी और उनके परिवार रहते हैं। इस टाउनशिप में एक स्कूल, एक मेडिकल सेंटर, मॉल, गैस स्टेशन और अन्य सुविधाए हैं।

तेल शोधन के अलावा भी बहुत कुछ
06 / 06

​तेल शोधन के अलावा भी बहुत कुछ​

जामनगर दो विशाल रिफाइनरियों से कहीं बढ़कर है। यह एक विशाल एकीकृत मैन्युफैक्चरिंग परिसर है जिसमें एरोमेटिक्स और पेट्रोकेमिकल प्लांट, एक बिजली उत्पादन सिस्टम, एक पोर्ट और टर्मिनल परिसर और पाइपलाइन नेटवर्क तक पहुंच भी है। दूसरी रिफाइनरी ने जामनगर परिसर की क्षमता को करीब दोगुना कर दिया। और विस्तार ने इसकी क्षमता और लचीलेपन को बढ़ाया है। जिससे जामनगर लो कैटेगरी के कच्चे तेल को रिफाइन करने और अधिक वैल्यू वाले प्रोडक्ट्स का उत्पादन करने में सक्षम हो गया।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited