ये हैं दुनिया की सबसे ताकतवर कंपनियां, लिस्ट में 9 भारतीयों की जगह, देखें टॉप पर कौन

फॉर्च्यून ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस-LIC ने कमाल किया है। दोनों कंपनियों को दुनिया की टॉप-100 कंपनियों की लिस्ट में जगह मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जहां 86वें स्थान पर रही है। वहीं सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 12 पायदान चढ़कर 95वें स्थान पर पहुंच गई। इस साल की रैंकिंग में नौ भारतीय कंपनियों को जगह मिली हैं। इनमें से पांच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 57 पायदान चढ़कर 178वें स्थान पर पहुंच गया है।

01 / 08
Share

LIC-RIL का जलवा

फॉर्च्यून ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस-LIC ने कमाल किया है। दोनों कंपनियों को दुनिया की टॉप-100 कंपनियों की लिस्ट में जगह मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जहां 86वें स्थान पर रही है। वहीं सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 12 पायदान चढ़कर 95वें स्थान पर पहुंच गई। इस साल की रैंकिंग में नौ भारतीय कंपनियों को जगह मिली हैं।

02 / 08
Share

RIL टॉप पर भारतीय कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 21 साल से इस वैश्विक सूची में अपनी जगह बनाये हुए है। कंपनी का राजस्व पिछले साल 108.8 अरब डॉलर जबकि लाभ 8.4 अरब डॉलर था।इस साल की सूची में 86वें स्थान पर रही है।रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले साल 88वें स्थान पर थी।

03 / 08
Share

LIC भी पीछे नहीं

बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 2024 की सूची में 12 पायदान चढ़कर 95वें स्थान पर पहुंच गई

04 / 08
Share

SBI की लंबी छलांग

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 57 पायदान चढ़कर 178वें स्थान पर पहुंच गया है।

05 / 08
Share

टाटा

टाटा मोटर्स 66 पायदान ऊपर 271वें स्थान पर जबकि एचडीएफसी बैंक 306वें स्थान और राजेश एक्सपोर्ट्स सूची में 463वें पायदान पर हैं।

06 / 08
Share

वॉलमार्ट टॉप पर

अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट लगातार 11वें साल पहले पायदान पर बनी हुई है

07 / 08
Share

अमेजन

अमेजन दूसरे स्थान (पिछले साल चौथे स्थान पर) पर है।सूची में सऊदी अरामको चौथे पायदान पर रही जबकि बीते वर्ष यह दूसरे स्थान पर थी

08 / 08
Share

एप्पल

एप्पल सूची में सातवें पायदान पर है। चीन की सरकारी कंपनियों में बिजली इकाई स्टेट ग्रिड सूची में तीसरे पर स्थान है।