ये है दुनिया का सबसे शानदार गगनचुंबी होटल, 21000 में लीजिए शहंशाहों वाली फील

सिंगापुर के पैन पैसिफिक ऑर्चर्ड होटल को दुनिया की बेस्ट न्यू स्काईस्क्रेपर (गगनचुंबी इमारत) का खिताब दिया गया है। इसे ये खिताब काउंसिल ऑन टॉल बिल्डिंग्स एंड अर्बन हैबिटेट (CTBUH) ने दिया है। आगे जानिए इस होटल की खूबियां और किराया।

01 / 05
Share

140 मीटर ऊंचा होटल

सिंगापुर के फेमस शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट के बीच में मौजूद 23 मंजिला, 140 मीटर ऊंचे इस होटल को जून 2023 में खोला गया था। इस होटल को Woha Architects ने डिजाइन किया है।

02 / 05
Share

बेस्ट टॉल बिल्डिंग

100 मीटर-199 मीटर कैटेगरी में होटल को “बेस्ट टॉल बिल्डिंग” सहित तीन अन्य अवार्ड भी मिले हैं। ये होटल UOL Group Limited की सब्सिडियरी है।

03 / 05
Share

ग्रुप के सीईओ वी सिन लियम

1963 में शुरू हुए UOL Group Limited का मालिक Wee परिवार और United Overseas Bank है। ग्रुप के सीईओ वी सिन लियम हैं।

04 / 05
Share

पैन पैसिफिक ऑर्चर्ड होटल का किराया

पैन पैसिफिक ऑर्चर्ड होटल का किराया 21344 रु से लेकर करीब 67000 रु तक है। ये किराया इसके प्रीमियम टू बेडरूम सेट है, जिसका एरिया 581 वर्ग फीट है।

05 / 05
Share

होटल में सुविधाएं

होटल में जिम के साथ फिटनेट सेंटर, बार और किड्स पूल है। यहां पूल विद व्यू, आउटडोर पूल, रेस्टोरेंट, स्पा, अडल्ट पूल और एयरपोर्ट ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी है।