दुनिया का सबसे महंगा फ्लाइट टिकट 55 लाख का, हवा में उड़ता 'पेंटहाउस'

किसी बिल्डिंग, होटल या टावर के टॉप फ्लोर को पेंटहाउस कहा जाता है। मगर यदि आपको पेंटहाउस किसी फ्लाइट में मिल जाए तो कैसा रहेगा। जी हां दरअसल Etihad Airways की The Residence फ्लाइट में आपको पेंटहाउस जैसा सुइट ही मिलता है।

01 / 06
Share

​सबसे महंगा प्लेन सुइट​

The Residence दुनिया का सबसे महंगा प्लेन सुइट है। इसका किराया इतना है कि आप उसमें दो-तीन शानदार कारें खरीद सकते हैं।और पढ़ें

02 / 06
Share

​टिकट 55.41 लाख रु का​

The Residence का सबसे महंगा टिकट 55.41 लाख रु का है। ये कीमत न्यू यॉर्क से अबू धाबी के वन-वे टिकट की है। और पढ़ें

03 / 06
Share

​लग्जरी सुइट ​

द रेसिडेंस में आपको 123 वर्ग फुट का तीन कमरों वाला लग्जरी सुइट मिलता है, जो किसी 5 स्टार होटल की लग्जरी से भरपूर आसमान में बने पेंटहाउस जैसा है।और पढ़ें

04 / 06
Share

​टीवी, लाउंजवियर और मिनी रेफ्रिजरेटर ​

पैकेज में आपको पर्सनल बटलर, बड़ी स्क्रीन वाले टीवी, लाउंजवियर और मिनी रेफ्रिजरेटर मिलेगा। इतना ही नहीं आपको डबल सोफा भी मिलेगा।और पढ़ें

05 / 06
Share

​Etihad Airways की शुरुआत​

Etihad Airways की शुरुआत 2003 में हुई थी। कंपनी हर हफ्ते 1000 से अधिक फ्लाइट ऑपरेट करती है।

06 / 06
Share

​जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट​

इसकी फ्लाइट मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका तक जाती हैं। इसका मेन बेस जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।और पढ़ें