इन 5 एनर्जी स्टॉक पर 1 साल में मिल सकता है 18 फीसदी रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट

आज हम आपको एनर्जी शेयरों के लिए हाई शेयर टारगेट वाले 5 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन पर अगले 12 महीनों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक इन एनर्जी स्टॉक में 49% तक तेजी की संभावना है।

एनर्जी स्टॉक
01 / 07

एनर्जी स्टॉक

विश्लेषकों ने अनुमानित संभावित उछाल का आधार कंपनी की कमाई, फंडामेंटल, रिलेटिव वैल्यूएशन, रिस्क और प्राइस मोमेंटम जैसी बातों के आधार पर लगाया है।

1 IOCL Share में कितना मिल सकता है रिटर्न
02 / 07

​1. IOCL Share में कितना मिल सकता है रिटर्न

IOCL Share को होल्ड की रेटिंग दी गई है। इस शेयर में अगले 1 साल में 49.3 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है। कंपनी का अभी मार्केट कैप 2,38,578 करोड़ रुपये है।

2 BPCL Share में कितना मिल सकता है रिटर्न
03 / 07

2. BPCL Share में कितना मिल सकता है रिटर्न

BPCL Share को होल्ड की रेटिंग दी गई है। इस शेयर में अगले 1 साल में 48.4 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है। कंपनी का अभी मार्केट कैप 1,33,138 करोड़ रुपये है।

3 ONGC Share में कितना मिल सकता है रिटर्न
04 / 07

3. ONGC Share में कितना मिल सकता है रिटर्न

ONGC Share को Buy की रेटिंग दी गई है। इस शेयर में अगले 1 साल में 41.6 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है। कंपनी का अभी मार्केट कैप 3,46,964 करोड़ रुपये है।

4 NTPC Share में कितना मिल सकता है रिटर्न
05 / 07

4. NTPC Share में कितना मिल सकता है रिटर्न

NTPC Share को Buy की रेटिंग दी गई है। इस शेयर में अगले 1 साल में 33.3 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है। कंपनी का अभी मार्केट कैप 3,60,280 करोड़ रुपये है।

5 कोल इंडिया में कितना मिल सकता है रिटर्न
06 / 07

5. कोल इंडिया में कितना मिल सकता है रिटर्न

कोल इंडिया को Buy की रेटिंग दी गई है। इस शेयर में अगले 1 साल में 18.1 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है। कंपनी का अभी मार्केट कैप 3,01,727 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर
07 / 07

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited