Jewar Airport Bus Service: नोएडा एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेंगे घर, 24 जिलों के लिए चलेंगी 200 ई-बसें, लिस्ट में आपका भी शहर​

जेवर स्थित नोएडा हवाई अड्डे तक आने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। चूंकि नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे से 200 बसें 24 जिलों के लिए चलाई जाएंगी। आइये जानते हैं क्या इसमें आपका भी शहर शामिल है?

01 / 06
Share

नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी बस सेवा

नोएडा एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल हो चुका है। रनवे उड़ान भरने के लिए तैयार है। अगले साल से यात्री हवाई उड़ान की सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इधर, यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कई अन्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। कनेक्टिविटि के लिए एक्सप्रेसवे के साथ रैपिड रेल (Namo Bharat) चलाने की कवायत चल रही है। इसी बीच यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट से 24 जिलों के लिए ई-बस चलाने की तैयारी है। आइये जानते हैं इस लिस्ट में कौन से शहर शामिल हैं?

02 / 06
Share

24 के लिए सीधी बस सेवा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नायल) ने यात्रियों की पहुंच आसान बनाने के लिए 150 किलोमीटर के दायरे (हिंटर लैंड) में आने वाले पड़ोसी राज्यों के 24 जिलों के मध्य 200 ई-बसें चलाने का प्लान तैयार किया है। नायल ने ई-बसें संचालन करने वाली कंपनियों को अपने प्रस्तुतिकरण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटररेस्ट जारी किया है। इस दायरे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के करीब 24 जिले आ रहे हैं।

03 / 06
Share

कब जेवर एयरपोर्ट से उड़ेंगी फ्लाइट

फिलहाल, हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। मेट्रो और नमो भारत परियोजना शुरू होने में अभी लंबा वक्त लग सकता है। लेकिन, अप्रैल 2025 से एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। ऐसे में यात्रियों को हवाई अड्डे तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए सिटी सेवा के तहत नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण मिलकर 24 रूटों पर ई बसों का संचालन किया जाएगा।

04 / 06
Share

15 मिनट पर मिलेंगी बसें

ई-बसों के संचालन के लिए हाल ही में उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। कहा जा रहा है कि प्रत्येक 15 मिनट में रूट के सभी प्वाइंटों से बसे मिलेंगी। इससे यात्रियों को सुविधा के साथ उनकी संख्या में भी इजाफा होगा।

05 / 06
Share

इन जिलों के लिए मिलेंगी ई-बसें

जेवर एयरपोर्ट से गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात (नूह), भिवानी, महेंद्रगढ़। इधर यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस और राजस्थान के भरतपुर और पंजाब के चंडीगढ़ तक ई-बस सेवा मुहैया होगी।

06 / 06
Share

हाईटेक होंगी बसें

एयरपोर्ट तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें काफी हाईटेक होंगी। इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडीशन समेत कई बेहतर सुविधाएं होंगी। सीटें काफी आरामदायक होंगी और पॉवर ब्रेक, इमरजेंसी किट और बटन समेत सभी प्रकार सुविधाएं मिलेंगी।