JNPA Port Highway: हाई-स्पीड रोड से कनेक्ट होगा ये बंदरगाह, 4,500 करोड़ से बनेगा 6-लेन हाईवे; खुलेगा समृद्धि का मार्ग!
JNPA Port Highway: हाई-स्पीड रोड से कनेक्ट होगा ये बंदरगाह, 4,500 करोड़ से बनेगा 6-लेन हाईवे; इन शहरों को होगी चांदी
JNPA Port Highway: भारत के सबसे हाईटेक बंदरगाह जवाहरलाल नेहरू पोर्ट तक 6 लेन वाले ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इस हाईवे के निर्माण से जेएनपीए पोर्ट से एनएच-48 और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के स्वर्णिम चतुर्भुज सेक्शन तक वाहनों को पहुंचने में काफी आसानी होगी।

जेएनपीए पोर्ट तक हाईवे
महाराष्ट्र में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट जेएनपीए पोर्ट (पगोटे) से चौक (29.219 किमी) तक 6 लेन वाले ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड नेशनल हाईवे के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट का विकास बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओटी) मोड में किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 4,500.62 करोड़ रुपये होगी। जेएनपीए पोर्ट में कंटेनर की वॉल्यूम में वृद्धि और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डेवलपमेंट के साथ, इस क्षेत्र में नेशनल हाईवे संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता की पहचान की गई।

जेएनपीए पोर्ट से एनएच-48 तक सफर
वर्तमान में पलासपे फाटा, डी-पॉइंट, कलंबोली जंक्शन, पनवेल जैसे शहरी क्षेत्रों में भारी भीड़भाड़ के कारण जेएनपीए पोर्ट से एनएच-48 और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के स्वर्णिम चतुर्भुज (जीक्यू) सेक्शन तक वाहनों को जाने में 2-3 घंटे लगते हैं, यहां प्रतिदिन लगभग 1.8 लाख पीसीयू यातायात होता है। 2025 में नवी मुंबई हवाई अड्डे के चालू होने के बाद, सीधी कनेक्टिविटी की आवश्यकता और भी बढ़ने की उम्मीद है।

ये एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे
इस प्रोजेक्ट को क्षेत्र की कनेक्टिविटी आवश्यकताओं को पूरा करने और जेएनपीए पोर्ट और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए तैयार किया गया है। नेशनल हाईवे जेएनपीए पोर्ट (एनएच 348) (पगोटे गांव) से शुरू होता है और मुंबई-पुणे राजमार्ग (एनएच-48) पर समाप्त होता है। यह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे (एनएच-66) को भी जोड़ता है।

खुलेगा समृद्धि का मार्ग
नए नेशनल हाईवे में सहयाद्री से होकर गुजरने वाली दो सुरंगें पहाड़ी इलाकों में वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को आसान बनाएंगी, जिससे बड़े कंटेनर ट्रकों के लिए तेज गति से आवागमन सुनिश्चित होगा। नया 6-लेन का ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट कॉरिडोर जेएनपीए पोर्ट से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, जिससे सुरक्षित और कुशल माल ढुलाई में मदद मिलेगी। यह प्रोजेक्ट मुंबई और पुणे के आसपास के विकासशील क्षेत्रों में विकास और समृद्धि के भी नए रास्ते खोलेगा।

पोर्ट तक सफर होगा आसान
जानकारी के मुताबिक, जेएनपीए पोर्ट सभी मापदंडो को पूरा करते हुए देश में सबसे अच्छ प्रदर्शन करने वाला बंदरगाह है। यह बंदरगाह लॉजिस्टिक लागत में सुधार, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अब इस नए हाईवे के निर्माण से पोर्ट तक माल ढुलाई से जुड़े वाहन आसानी से पहुंच सकेंगे। साथ ही लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात भी मिलेगा।

छोटी-छोटी बातों पर ता है गुस्सा, सैकेंड्स में हो जाते हैं चिड़चिड़े तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

गरीबी की मोटी जंजीर तोड़कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे ये टीवी सेलेब्स, खुद के दमपर खड़ा किया साम्राज्य

Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'

3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज

Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र

IPL 2025: हार्दिक पांड्या को लेकर मार्क बाउचर ने की बड़ी भविष्यवाणी

आज का पंचांग: 22 मार्च को शीतला अष्टमी का कब रहेगा शुभ मुहूर्त, किस समय लगेगा राहुकाल - पंचांग से लें पूरी जानकारी

Current Affairs Today: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है? देखें 21 मार्च के करेंट अफेयर्स

कर्नाटक विधानसभा में हंगामे के बीच 18 BJP विधायक निलंबित; सदन के मार्शलों ने विधायकों को हटाया

सौरभ राजपूत हत्याकांड: तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हत्या के तार, साहिल को था तंत्र-मंत्र का जुनून
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited