ये हैं दिल्ली के 7 सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके, सोच-समझकर ही जाएं यहां
दिलवालों की दिल्ली में देश भर से लोग रहने और रोजगार की तलाश में आते हैं। यहां के बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। लेकिन अगर आप भीड़भाड़ में जाने से बचते हैं तो आपको दिल्ली के इन 7 इलाकों के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। वैसे बता दें कि यह सातों जगहें खरीददारी, खाने-पीने और घूमने के लिहाज से काफी अच्छी और मशहूर हैं।

सदर बाजार
सदर बाजार, पुरानी दिल्ली का बड़ा बाजार है। (दिल्ली का पहला मॉल) यह पुराने जमाने का सुपर मार्केट है और यहां लगभग सभी चीजें मिल जाती हैं। यहां खरीददारों और व्यापारियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है। यहां की भीड़भाड़ में शॉपिंग का अलग ही अनुभव है।

सरोजिनी नगर मार्केट
अगर आपको सामान खरीदने के साथ ही मोल-भाव यानी बार्गेनिंग का भी लुत्फ आता है तो सरोजिनी नगर बाजार आपके लिए ही है। यहां पर एक से बढ़कर एक ट्रेंडी और सस्ते कपड़े मिल जाते हैं। खासतौर पर वीकेंड में यहां भारी भीड़ होती है।

हौज खास विलेज
हौज खास विलेज भले ही गांव कहलाता हो, लेकिन इसमें इतिहास और आधुनिकता की झलक है। यहां पर कई शानदार कैफे और आर्ट गैलरियां हैं। युवाओं के बीच हैंगआउट के लिए यह खासा मशहूर है। यह जितना मशहूर है, उतना ही भीड़भाड़ वाला इलाका भी है।

चांदनी चौक
यह दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में संभवत: पहले नंबर पर आए। यहां की पतली-पतली गलियां और हर तरफ से आते-जाते लोग कपड़ों, ज्वैलरी की शॉपिंग करते हुए मिलते हैं। इसके अलावा यहां जगह-जगह खाने-पीने की दुकानें और स्ट्रीट फूड के स्टॉलों पर भी काफी भीड़ होती है।

दिल्ली हाट
हैंडीक्राफ्ट, आर्ट और देश भर का शानदार भोजन... इन सभी का लुत्फ एक जगह लेना हो तो दिल्ली हाट से बेहतर जगह नहीं हो सकती। यहां पर देशभर की संस्कृति के भी दर्शन होते हैं, लेकिन यहां पर अच्छी-खासी भीड़ होती है।

कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल भी कहा जाता है। यहां तमाम बड़े-बड़े दफ्तर होने के साथ ही पालिका बाजार और जनपथ मार्केट जैसे बाजारों के अलावा खाने-पीने के भी कई ऑप्शन हैं। यहां आपको अक्सर भीड़भाड़ मिल जाएगी।

जामा मस्जिद
दिल्ली में मौजूद इस सबसे बड़ी मस्जिद में र रोज हजारों लोग आते हैं। जामा मस्जिद का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही इसके आर्किटेक्चर को देखने भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यही कारण है कि यहां हमेशा भीड़ देखने को मिलती है।

टीवी की इस हसीना की बेटी ने घटाया 38kg वजन, इस सिंपल ट्रिक से किया जबरदस्त वेट लॉस, आपके भी आ सकती है काम

आईपीएल इतिहास के 3 चैंपियन गेंदबाज जो नहीं जीत पाए हैं पर्पल कैप

आ गई IPL 2025 के दूसरे चरण की तारीख, इस दिन होगा आगाज

Mother's Day Special: किसी ने भारत माता तो किसी ने सासु मां को दी मदर्स डे की बधाई, देखें स्टार्स ने कैसे किया पोस्ट

विराट को टेस्ट रिटायरमेंट से रोक सकते हैं ये 4 लीजेंड खिलाड़ी

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के जल निकासी पाइप में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस छान रही घटना के साक्ष्य

स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को रौंदकर किया त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्जा

Sapna Choudhary ने खास अंदाज में किया मां और सासु मां को मदर्स डे विश, फोटो शेयर कर दी बधाई

'आतंकी ठिकानों पर हमला करना था हमारा लक्ष्य...' ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ के हमले से वन रेंजर की मौत, घटना से पूरे वन विभाग में मातम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited