देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर शहरों का नाम, जानिए आपका शहर कितना प्रदूषित

भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने से पहले ही शहरों में प्रदूषण बढ़ने लगा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के 10 सबसे प्रदूषित शहर कौन से हैं। CREA द्वारा अक्टूबर महीने में देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों के बारे में बताया है। आइए जानें -

अभी ठीक से सर्दियों की शुरुआत भी नहीं हुई है कि कई शहरों का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने अक्टूबर महीने में देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों के बारे में बताया। लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें सबसे अधिक शहर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों का हिस्सा हैं। क्या आप उनके नाम जानते हैं। अगर नहीं तो आइए आपको आज उन शहरों के नाम बताएं -
01 / 07

अभी ठीक से सर्दियों की शुरुआत भी नहीं हुई है कि कई शहरों का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने अक्टूबर महीने में देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों के बारे में बताया। लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें सबसे अधिक शहर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों का हिस्सा हैं। क्या आप उनके नाम जानते हैं। अगर नहीं तो आइए आपको आज उन शहरों के नाम बताएं -

इन सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली समेत गाजियाबाद नोएडा मुजफ्फरनगर मेरठ हापुड़ ग्रेटर नोएडा चरखी दादरी गुरुग्राम बहादुरगढ़ शामिल है।
02 / 07

इन सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, चरखी दादरी, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ शामिल है।

CREA की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली को छोड़कर मुंबई कोलकाता चेन्नई और बेंगलुरु जैसे सभी महानगर अक्टूबर महीने में राष्ट्रीय मानक के नीचे पीएम 25 के स्तर को बनाए रखने में सफल रहे।
03 / 07

CREA की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली को छोड़कर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे सभी महानगर अक्टूबर महीने में राष्ट्रीय मानक के नीचे पीएम 2.5 के स्तर को बनाए रखने में सफल रहे।

बता दें कि अक्टूबर महीने में देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे अधिक शहर उत्तर प्रदेश के शामिल हैं। इसमें तीन शहर हरियाणा के भी शामिल हैं।
04 / 07

बता दें कि अक्टूबर महीने में देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे अधिक शहर उत्तर प्रदेश के शामिल हैं। इसमें तीन शहर हरियाणा के भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार इन 10 शहरों में वायु गुणवत्ता मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और डब्ल्यूएचओ के दैनिक सुरक्षा निर्देश के अनुसार 15 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक दर्ज किया गया है।
05 / 07

जानकारी के अनुसार, इन 10 शहरों में वायु गुणवत्ता मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और डब्ल्यूएचओ के दैनिक सुरक्षा निर्देश के अनुसार 15 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक दर्ज किया गया है।

देश के सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त करने के अलावा दिल्ली में पिछले सालों की तुलना में इस साल अक्टूबर में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया है।
06 / 07

देश के सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त करने के अलावा दिल्ली में पिछले सालों की तुलना में इस साल अक्टूबर में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया है।

अक्टूबर महीने का औसत पीएम 25 का स्तर 111 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। 2023 में यह 104 2022 में 105 2021 में 75 और 2020 में 133 रिकॉर्ड किया गया था।
07 / 07

अक्टूबर महीने का औसत पीएम 2.5 का स्तर 111 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। 2023 में यह 104, 2022 में 105, 2021 में 75 और 2020 में 133 रिकॉर्ड किया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited