ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा इस रेलवे स्टेशन की फोटो खींचते हैं लोग, नाम सुनकर नहीं होगा अचंभा

दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल की फोटो भारत में सबसे अधिक खींची जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल के बाद वो कौन सी इमारत है, जिसकी फोटो देश में सबसे अधिक खींची जाती है आइए आपको बताएं -

ताजमहल के बाद देश में सबसे अधिक फोटो किसी मॉन्यूमेंट की नहीं बल्कि एक रेलवे स्टेशन की खींची जाती है। जी हां आपने सही पढ़ा एक रेलवे स्टेशन की फोटो दूसरे नंबर पर सबसे अधिक खींची जाती है। अब आप ये जानने के लिए जरूर उतावले होंगे कि वह रेलवे स्टेशन कौन सा है। तो आइए आपको  उस स्टेशन का नाम बताएं -
01 / 06

ताजमहल के बाद देश में सबसे अधिक फोटो किसी मॉन्यूमेंट की नहीं बल्कि एक रेलवे स्टेशन की खींची जाती है। जी हां, आपने सही पढ़ा, एक रेलवे स्टेशन की फोटो दूसरे नंबर पर सबसे अधिक खींची जाती है। अब आप ये जानने के लिए जरूर उतावले होंगे कि वह रेलवे स्टेशन कौन सा है। तो आइए आपको उस स्टेशन का नाम बताएं -

जिस रेलवे स्टेशन की हम बात कर रहे हैं उसका नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस है। यह देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है। इसका निर्माण 1853 में शुरू किया गया था और 1887 में पूरा हुआ था। कुछ सालों बाद इसके नाम में भी बदलाव किया गया।
02 / 06

जिस रेलवे स्टेशन की हम बात कर रहे हैं उसका नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस है। यह देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है। इसका निर्माण 1853 में शुरू किया गया था और 1887 में पूरा हुआ था। कुछ सालों बाद इसके नाम में भी बदलाव किया गया।

बता दें कि 1996 से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का नाम विक्टोरिया टर्मिनस हुआ करता था। शुरुआती समय में इसका नाम बोरी बंदर था लेकिन 1878 में महारानी विक्टोरिया के सम्मान में इसे विक्टोरिया टर्मिनस का नाम दिया गया।
03 / 06

बता दें कि 1996 से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का नाम विक्टोरिया टर्मिनस हुआ करता था। शुरुआती समय में इसका नाम बोरी बंदर था, लेकिन 1878 में महारानी विक्टोरिया के सम्मान में इसे विक्टोरिया टर्मिनस का नाम दिया गया।

भारत में ताजमहल के बाद सबसे अधिक फोटो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की खींची जाती हैं। ये रेलवे स्टेशन 171 साल से पूरी शान के साथ खड़ा हुआ है।
04 / 06

भारत में ताजमहल के बाद सबसे अधिक फोटो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की खींची जाती हैं। ये रेलवे स्टेशन 171 साल से पूरी शान के साथ खड़ा हुआ है।

171 साल पुराना होने के बावजूद इस रेलवे स्टेशन पर भारत के विभिन्न शहरों से ट्रेनों का आवागमन होता रहता है। हर दिन लाखों लोग इस स्टेशन से यात्रा करते हैं। यूनेस्को ने 2004 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया है।
05 / 06

171 साल पुराना होने के बावजूद इस रेलवे स्टेशन पर भारत के विभिन्न शहरों से ट्रेनों का आवागमन होता रहता है। हर दिन लाखों लोग इस स्टेशन से यात्रा करते हैं। यूनेस्को ने 2004 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया है।

CST
06 / 06

CST

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited