ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा इस रेलवे स्टेशन की फोटो खींचते हैं लोग, नाम सुनकर नहीं होगा अचंभा

दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल की फोटो भारत में सबसे अधिक खींची जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल के बाद वो कौन सी इमारत है, जिसकी फोटो देश में सबसे अधिक खींची जाती है आइए आपको बताएं -

01 / 06
Share

ताजमहल के बाद देश में सबसे अधिक फोटो किसी मॉन्यूमेंट की नहीं बल्कि एक रेलवे स्टेशन की खींची जाती है। जी हां, आपने सही पढ़ा, एक रेलवे स्टेशन की फोटो दूसरे नंबर पर सबसे अधिक खींची जाती है। अब आप ये जानने के लिए जरूर उतावले होंगे कि वह रेलवे स्टेशन कौन सा है। तो आइए आपको उस स्टेशन का नाम बताएं -

02 / 06
Share

जिस रेलवे स्टेशन की हम बात कर रहे हैं उसका नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस है। यह देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है। इसका निर्माण 1853 में शुरू किया गया था और 1887 में पूरा हुआ था। कुछ सालों बाद इसके नाम में भी बदलाव किया गया।

03 / 06
Share

बता दें कि 1996 से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का नाम विक्टोरिया टर्मिनस हुआ करता था। शुरुआती समय में इसका नाम बोरी बंदर था, लेकिन 1878 में महारानी विक्टोरिया के सम्मान में इसे विक्टोरिया टर्मिनस का नाम दिया गया।

04 / 06
Share

भारत में ताजमहल के बाद सबसे अधिक फोटो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की खींची जाती हैं। ये रेलवे स्टेशन 171 साल से पूरी शान के साथ खड़ा हुआ है।

05 / 06
Share

171 साल पुराना होने के बावजूद इस रेलवे स्टेशन पर भारत के विभिन्न शहरों से ट्रेनों का आवागमन होता रहता है। हर दिन लाखों लोग इस स्टेशन से यात्रा करते हैं। यूनेस्को ने 2004 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया है।

06 / 06
Share

CST