Agra-Gwalior Expressway: जुड़ने वाले हैं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, दूरियां खत्म कर देगा 87 KM लंबा एक्सप्रेसवे
Agra-Gwalior Expressway: उत्तर प्रदेश और राजस्थान और मध्य प्रदेश को आपस में कनेक्ट करने के लिए आगरा-ग्लालियर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य होना है। यह हाईटेक एक्सप्रेसवे एमपी के तीन जिलों के तमाम गावों से होकर गुजरेगा। आइये जानते हैं इस मार्ग से आगरा और ग्वालियर पहुंचने में कितना समय लगेगा?
तीन राज्यों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सफर आसान बनाने के लिए हाईटेक सड़क मार्गों को विकसित करने की कवायत चल रही है। पश्चिमी यूपी क्षेत्र को बेहतर एमपी से कनेक्ट करने के लिए आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है।
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे का बजट
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे के विकसित होने से दोनों राज्यों के मध्य सुगम यातायात के साथ कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही दोनों स्टेट के बीच तमाम व्यापार, पर्यटन और उद्योग धंधों को भी बढ़ावा मिलेगा। इस नये हाईटेक मार्ग को बनाने में सरकार 4613 करोड़ रुपये का बजट खर्च कर रही है।
एक घंटे में कवर होगा सफर
यह नया एक्सप्रेसवे ताजनगरी आगरा से ग्वालियर के बीच बनाया जाएगा। आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Agra-Gwalior Expressway) की लंबाई 87 किलोमीटर के आसपास है। वर्तमान में आगरा से ग्वालियर के बीच 121 की दूरी तय करने में ढाई से तीन घंटे खर्च हो जाते हैं, लेकिन इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से महज एक घंटे में सफर पूरा होगा।
इन जिलों को होगा सीधा फायदा
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे 6 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण बिल्ड ऑपरेटर ट्रांसफर (BOT) के तहत किया जाएगा। एक्सप्रेसवे आगरा के देवरी गांव से शुरू होकर धौलपुर, मुरैना होते हुए पिपरसेवा, उराहना के रास्ते सुसेरा गांव रायरू-झांसी बायपास से होगी। इसके लिए चार जिलों की 505 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी।
चंबल नदी में बनेगा लंबा पुल
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर आगरा के 14, धौलपुर राजस्थान और मुरैना मध्य प्रदेश के 30 गांवों से होकर गुजरेगा। इसको ग्वालियर स्थित सुरेरा गांव में वर्तमान ग्वालियर एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इस मार्ग पर 47 पुलिया 4 छोटे पुल और पांच बड़े पुल बनाए जाएंगे। इसके बीच में पड़ने वाली चंबल नदी में सबसे पुल निर्मित होगा।
इन एक्सप्रेसवे तक पहुंचना होगा आसान
इधर, यमुना एक्सप्रेसवे को ग्वालियर हाईवे से कनेक्ट करने के लिए इनर रिंग रोड बन रही है। तीन चरण में बन रही रोड के दो चरण पूरे हो चुके हैं। इनर रिंग के जरिए यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के वाहन चालक आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर आसानी से पहुंच सकेंगे।
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे से जगी रोजगार की उम्मीद
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे से ग्वालियर समेत झांसी, शिवपुरी, मुरैना और दतिया के लोगों को सीधा लाभ होगा। इस मार्ग के किनारे होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य इकाइयां खुलने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार समेत अन्य लाभ होंगे। इसके बनने रियल स्टेट क्षेत्र में काफी संभावनाएं बढ़ेंगी।
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
एकनाथ शिंदे या फडणवीस कौन ज्यादा पढ़ा लिखा, जानें दोनों की डिग्रियां
मां बनने से पहले Kartik Aryan की को-स्टार Sonnalli Seygall ने कराया फोटोशूट, टाइट ड्रेस में दिखाया बेबी बंप
यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी ने पर्थ में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited