हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप ने कैसी वीरता दिखाई होगी, देखें तस्वीरें

हल्दी घाटी का युद्ध महाराणा प्रताप और मुगल सम्राट अकबर की सेना के बीच लड़ा गया था। महाराणा प्रताप की सेना ने बड़ी बहादुरी से यह युद्ध लड़ा था। उनके घोड़े चेतक की वीरता के लिए भी यह युद्ध प्रसिद्ध है। चेतक पर कविताएं भी लिखी गई हैं। AI से बनाई गई तस्वीरों के जरिए देखिए हल्दी घाटी में महाराणा प्रताप, उनकी सेना और घोड़े ने कैसे शौर्य का परिचय दिया होगा।

01 / 07
Share

मान सिंह-1 और महाराणा प्रताप की लड़ाई

हल्दी घाटी का युद्ध महाराणा प्रताप और मान सिंह-1 के नेतृत्व में मुगल बादशाह अकबर की सेना के बीच हुआ था।

02 / 07
Share

भीलों ने दिया महाराणा प्रताप का साथ

अंबर के राजा मान सिंह प्रथम ने अकबर की तरफ से युद्ध लड़ा, जबकि मेवाड़ के महाराणा प्रताप का समर्थन भील जनजाति ने किया।

03 / 07
Share

18 जून को लड़ा गया युद्ध

महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच हल्दी घाटी का युद्ध 18 जून 1576 को लड़ा गया।

04 / 07
Share

कहां है हल्दी घाटी

हल्दी घाटी का युद्ध राजस्थान में उदयपुर के पास अरावली की पहाड़ी के बीच एक दर्रे जिसे हल्दी घाटी कहा जाता है में हुआ था।

05 / 07
Share

महाराणा प्रताप का शौर्य

महाराणा प्रताप और उनकी वीर राजपूतों की सेना के सामने मुगल बादशाह की एक न चली। महाराणा प्रताप ने इस युद्ध में अद्भुत शौर्य और साहस का परिचय दिया।

06 / 07
Share

हल्दी घाटी का युद्ध कौन जीता

माना जाता है कि हल्दी घाटी के युद्ध में मुगलों को जीत मिली, लेकिन वह अपने चेतक घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप को नहीं पकड़ पाए।

07 / 07
Share

महाराणा प्रताप की वीरता

हल्दी घाटी के युद्ध को महाराणा प्रताप की वीरता के लिए जाना जाता है। इस युद्ध को राजपूतों की साहस और बलिदान के लिए भी जाना जाता है।