Air India के विमान का फेल हो गया हाइड्रोलिक सिस्टम, 3 घंटे हवा में अटकी 140 यात्रियों की जान; फिर पायलट ने किया कमाल

Air India Flight : तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एअर इंडिया के विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से विमान की सफल लैंडिंग करवा ली।

01 / 06
Share

विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब

तमिलनाडु के त्रिची हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी होने के कारण पायलट ने सूजबूझ से इमरजेंसी लैंडिंग घोषित कर दी।

02 / 06
Share

त्रिची हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट

पायलट ने करीब तीन घंटे तक हवा में विमान के चक्कर काटने के बाद सेफ लैंडिंग कराई। इस दौरान त्रिची हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

03 / 06
Share

सुरक्षित लैंडिंग

रात करीब सवा 8 बजे सुरक्षित लैंडिग होने के बाद पायलट, सह चालक दल, यात्री और एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। लैंडिंग के तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

04 / 06
Share

चालक दल का तालियों से स्वागत

पायलट और विमान में मौजूद अन्य स्टॉफ के सेफ लैंडिंग प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ और लोगों ने तालियों से स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक, त्रिची एयरपोर्ट से एयर इंडिया के विमान ने सवा पांच बजे उड़ान भरी थी।

05 / 06
Share

140 यात्री थे सवार

एअर इंडिया के विमान की सेफ लैंडिंग हो गई है, बताते हैं कि इस विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था, प्लेन 140 यात्री बैठे थे वो सभी सुरक्षित हैं गौर हो कि इससे पहले त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी समस्या आई थी।

06 / 06
Share

3 घंटे हवा में रही फ्लाइट

फ्लाइट ने शाम 5.43 बजे उड़ान भरी और बताया जा रहा है कि पहिए बंद नहीं हुए थे और फ्लाइट 3घंटे से हवा में चक्कर लगा रही थी पायलट ने बताया कि ईंधन खत्म होने के बाद वह त्रिची एयरपोर्ट पर वापस उतरेगा, त्रिची एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और दमकल एवं बचाव दल तैयार है।