फिरोजशाह कोटला कब और किसने बनवाया, यहीं पर फिरोजशाह कोटला मैदान भी है

फिरोजशाह कोटला दिल्ली में आइटीओ के पास यमुना नदी के किनारे बसाया गया किला है। इसी किले के नाम से दिल्ली में फिरोजशाह कोटला मैदान भी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का फिरोजशाह कोटला मैदान आज यानी बुधवार 9 अक्टूबर को भारत व बांग्लादेश के दूसरे टी20 मैच का होस्ट भी बनेगा।

01 / 08
Share

कहां है फिरोजशाह कोटला

जैसा कि हमने ऊपर बताया फिरोजशाह कोटला दिल्ली आईटीओ के पास यमुना नदी के किनारे, बहादुर शाह जफर मार्ग पर मौजूद है।

02 / 08
Share

कब और किसने बनाया यह किला

फिरोजशाह कोटला को दिल्ली के शासक रहे फिरोज शाह तुगलक ने 1354 में बनाया था। उस समय फिरोज शाह तुगलक ने इस फिरोजाबाद शहर को बसाया था, जो दिल्ली सल्तनत की नई राजधानी थी।

03 / 08
Share

कोटला का क्या मतलब

फिरोजशाह कोटला में फिरोजशाह तो दिल्ली सल्तनत के बादशाह का नाम है, लेकिन कोटला शब्द का अर्थ किले या गढ़ से है। इसलिए इसे फिरोजशाह कोटला कहा जाता है, इसमें किला शब्द नहीं जोड़ा जाता।

04 / 08
Share

दिल्ली सल्तनत पर फिरोजशाह का राज

फिरोज शाह तुगलक 1451 से 1388 तक दिल्ली सल्तनत पर मौजूद रहा। इसी दौरान 1354 में उसने यहां दिल्ली सल्तनत की नई राजधानी बसाई, जिसे फिरोजाबाद कहा गया और आज इस किले को फिरोजशाह कोटला के नाम से जाना जाता है।

05 / 08
Share

अवशेष ही बचे हैं अब

14वीं सदी के इस किले में इतनी सदियों के बाद ज्यादातर बिल्डिंगें और स्ट्रक्चर टूट-फूट चुके हैं। इस दौरान दिल्ली सल्तनत पर मुगलों, मराठों और अंग्रेजों का राज रहा। आज यहां ज्यादातर अवशेष ही बचे हैं। फिरोजशाह कोटला के नाम से क्रिकेट मैदान जरूर यहां पास में ही मौजूद है।

06 / 08
Share

आजादी से पहले फिरोजशाह कोटला

आजादी से पहले देश में ऑडिटोरियम नहीं होते थे, इसलिए ज्यादातर क्लासिकल म्यूजिक परफॉर्मेंस या तो दक्षिण दिल्ली के कुतुब कॉम्प्लेक्स में होते थे या यहां फिरोजशाह कोटला के प्रांगण में।

07 / 08
Share

जवाहरलाल नेहरू भी आए यहां

उस समय NSD प्रमुख इब्राहिम अल्काजी ने धर्मवीर भारती के अंधा युग पर आधारित अपने नाटक का मंचन 1964 में फिरोजशाह कोटला में ही किया और प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इसे देखने यहां आए थे।

08 / 08
Share

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को 1883 में बनाया गया था और फिरोजशाह कोटला ने नाम पर ही इसको यह नाम मिला था। हालांकि, 2019 में स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया, लेकिन मैदान का नाम आज भी फिरोजशाह कोटला मैदान है।