होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

कभी मजदूरों से गुलजार रहती थी ये खदानें, आज डरावनी आत्माओं के कब्जे में हैं

पहाड़ों की रानी मसूरी आप भी कई बार घूमने आए होंगे और यहां की खूबसूरत वादियों में खो गए होंगे। लेकिन मसूरी एक ऐसा शहर है, जहां बहुत ही डरावनी जगह भी मौजूद है। यह हैं यहां की लांबी देहर माइन्स यानी खदानें। एक समय पर यहां चूना पत्थर की खदानें होती थीं और हजारों मजदूर एक साथ काम करते थे। फिर कैसे यह जगह हॉन्टेड बन गई, चलिए जानते हैं।

मसूरी में सबसे डरावनी जगह मसूरी में सबसे डरावनी जगह
01 / 07
Share

मसूरी में सबसे डरावनी जगह

लांबी देहर माइन्स मसूरी की तो सबसे डरावनी जगह है ही, यह देश की सबसे ज्यादा डरावनी जगहों में से एक हैं। कभी मजदूरों से गुलजार रहने वाली यह खदानें बाद में खाली छोड़ दी गईं जो आज भी खाली हैं और खौफ का दूसरा नाम हैं।

क्यों बनी डरावनी जगह क्यों बनी डरावनी जगह
02 / 07
Share

क्यों बनी डरावनी जगह

कहा जाता है कि चूना पत्थर की खुदाई का काम काफी खतरनाक स्थितियों और सुरक्षा नियमों को किनारे रखकर किया जाता है। इसकी वजह से यहां कई दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें अनगिनत मजदूरों की मौत हो गई थी। 1990 के दशक में एक दुर्घटना में यहां 50 हजार मजदूरों की मौत हो गई थी। कहते हैं आज भी उन मजदूरों की आत्माएं यहां भटकती हैं।

03 / 07
Share

आती हैं आवाजें

असमय मौत के आगोश में समाए उन मजदूरों की आत्माएं यहां आने वाले पर्यटकों को डराती हैं। यहां से लौटने वाले कई लोगों ने दावा किया है कि उन्हें यहां पर अजीब आवाजें सुनने को मिलीं। यही नहीं, दावा है कि यहां से चीखने की आवाजें भी नियमित तौर पर आती रहती हैं।

04 / 07
Share

खाली छोड़ दी गई खदानें

1990 के दशक की उस दुर्घटना के बाद इन खदानों में आए दिन दुर्घटनाएं होने लगीं। मजदूरों को पूर्व में यहां दबकर मरे मजदूरों की आत्माएं परेशान करने लगीं तो इन खदानों को ऐसे ही छोड़ दिया गया।

05 / 07
Share

कहां पर हैं लांबी देहर खदानें

अगर आप यहां आकर इन खदानों को देखना चाहते हैं और पैरानॉर्मल एक्टिविटीज को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आपको मसूरी मॉल रोड से करीब 10 किमी दूर आना होगा।

06 / 07
Share

बहुत ही खूबसूरत जगह है ये

निश्चित तौर पर यह जगह देश की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। लेकिन यह बहुत ही खूबसूरत भी है। यहां पर चारों ओर ऊंचे-ऊंचे चीड़ और देवदार के पेड़ हैं। यहां का अधिकांश हिस्सा ज्यादातर समय धुंध की चादर में घिरा रहता है।

07 / 07
Share

बिछड़े प्रेमियों की कहानी

जहां एक ओर कुछ लोगों का मानना है कि खदानों में मरने वाले हजारों मजदूरों की आत्माएं यहां भटकती हैं तो वहीं कुछ लोग मानते हैं कि यहां पर बिछड़े प्रेमियों की आत्माओं का राज है। चाहे जो हो, यह जगह अपने मसूरी में है। Timesnowhindi.com में हम भुतहा कहानियों का प्रचार नहीं करते हैं, लेकिन ऐसी जगहों को लेकर मान्यता के आधार पर जानकारी आपसे साझा की जा रही है।