आ गई'अमृत' रफ्तार ! सिर्फ 8 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से बिहार, स्पीड में गरीब रथ-संपूर्ण क्रांति नहीं पाएंगी पार​

Amrit Bharat Train: दिल्ली से पटना के बीच यदि अमृत भारत ट्रेन को चलाया जाता है तो महज 8 घंटे में इन दोनों शहरों के बीच सफर पूरा हो सकता है। आने वाले समय में अमृत भारत ट्रेन 2.0 (Amrit Bharat Train 2.0) वर्तमान में इस रूट पर संचालित संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला और गरीब रथ जैसी गाड़ियों को रफ्तार के मामले में टक्कर देगी। चूंकि, इसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे है।

अमृत भारत ट्रेन 20
01 / 06

अमृत भारत ट्रेन 2.0

इंडियन रेलवे देश की रीढ़ है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग विभिन्न शहरों के बीच यात्रा करते हैं। यात्रा और सरल और सुगम हो इसके लिए नई ट्रेनों को लॉन्च किया जा रहा है। करीब 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के बाद एक और नई ट्रेन को उतार चुका है। इस ट्रेन को 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। हम बात कर रहे हैं अमृत भारत ट्रेन की, जो निम्न और मध्यम आय वाले लोगों के लिए अमृत साबित होगी।और पढ़ें

अमृत भारत 20 के फीचर
02 / 06

अमृत भारत 2.0 के फीचर

अमृत भारत ट्रेन ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जो कम समय और कम खर्च में अपने गंतव्य पहुंचना चाहते हैं। इस ट्रेन में स्लीपर के साथ जनरल कोच हैं। इसका किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले भी कम होता है। जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत ट्रेन का दूसरा संस्करण लाने की तैयारी की जा रही है। अमृत भारत 2.0 (Amrit Bharat Train 2.0) में कई ऐसे शानदार फीचर जोड़े जा रहे हैं, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में हैं।और पढ़ें

अमृत भारत ट्रेन में सुविधाएं
03 / 06

अमृत भारत ट्रेन में सुविधाएं

अमृत भारत ट्रेन के जरिए यात्री कम किराये में वंदे भारत जैसी ट्रेन जैसा लुत्फ उठा सकेंगे। रेलवे के मुताबिक, 50 अमृत भारत ट्रेन के लिए कोच का निर्माण चल रहा है। आने वाले 2 साल में ये सभी कोच बनकर तैयार हो जाएंगे। इन नई फीचर आधुनिक सेवाओं से लैस ट्रेनों के जुड़ने से देशभर के विभिन्न रूटों पर यात्रा का अनुभव बेहद शानदार होगा। और पढ़ें

अमृत भारत ट्रेन की स्पीड
04 / 06

अमृत भारत ट्रेन की स्पीड

ऐसे में यदि अमृत भारत ट्रेन तो देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के रूट पर चलाया जाता है तो रोजाना हजारों लोगों की यात्रा बेहद कम समय में पूर्ण होगी। रेलवे के मुताबिक, अमृत भारत ट्रेन की स्पीड (Amrit Bharat Train Speed) 130 किलोमीटर प्रति घंटे है तो दिल्ली से पटना पहुंचने में महज 8 घंटे का समय लगेगा।और पढ़ें

अमृत भारत ट्रेन का टिकट प्राइस
05 / 06

अमृत भारत ट्रेन का टिकट प्राइस

फिलहाल, दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली के मध्य बड़ी संख्या में सुपरफास्ट ट्रेनें चल रही हैं। जो स्पीड में तेज और लग्जरी ट्रेनें हैं, उनका किराया आम आदमी की आय के लिहाजा से ज्यादा है, लेकिन अमृत भारत ट्रेन का टिकट प्राइस (Amrit Bharat Train Ticket Price) कम होगा। इस रूट पर सबसे बेहतरीन गाड़ियों में संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला और गरीब रथ जैसी गाड़ियां चल रही हैं। एक्सप्रेस गाड़ियों में फर्स्ट एसी से लेकर स्लीपर और जनरल जैसे कोच रहते हैं। लेकिन, अमृत भारत ट्रेन में केवल स्लीपर और जनरल कोच ही होते हैं।और पढ़ें

अमृत भारत ट्रेन की खासियतें
06 / 06

अमृत भारत ट्रेन की खासियतें

अमृत भारत ट्रेन कई तरह की सुविधाओं से लैस है। हालांकि, किराया बेहद कम है। अमृत भारत ट्रेन 2.0 में वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन (Vande Bharat Premium Train) की कई खासियतें जोड़ी जा रही हैं। इस लिहाज से यात्री कम रुपये खर्च कर वंदे भारत ट्रेन जैसा लाभ उठा सकेंगे। इस ट्रेन में भी पैंट्री कार होगा और साथ ही ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम भी शामिल है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited