धनतेरस की शॉपिंग के लिए जबरदस्त हैं दिल्ली के ये मार्केट, यहां मिलेगी हर डिजाइन की ज्वेलरी
इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन लोग सोने-चांदी की कोई चीज या फिर घर के बर्तन जरूर खरीदते हैं। इस त्योहार के अवसर पर हम आपको ज्वेलरी शॉपिंग के लिए बेस्ट जगहों के बारे में बताएंगे। दिल्ली में कई ज्वेलरी मार्केट मौजूद हैं, जहां से आप एक से बढ़कर एक डिजाइन की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। दिवाली के मौके पर इन बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ आती है। आइए जानते हैं कि ये कौन से मार्केट है?

दिल्ली में ज्वेलरी मार्केट
धनतेरस के मौके पर लोग सोना-चांदी और बर्तन खरीदना शुभ होता है। इस अवसर पर सोने-चांदी के गहनों या सिक्कों की खूब खरीदारी होती है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार ज्वेलरी की शॉपिंग करते हैं। इस धनतेरस आप भी सोने-चांदी से बनी चीजें या गहने खरीदना चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली के ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां पर एक ही जगह पर ज्वेलरी के बहुत से विकल्प मिल जाएंगे।

चांदनी चौक
चांदनी चौक देश के सबसे फेमस मार्केट में से एक है। यहां पर आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा। ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए भी ये मार्केट परफेक्ट है। यहां पराठे वाली गली से फतेहपुरी की ओर जाने पर सामने राय केदार मार्ग और उसके पीछे गहनों का बड़ा बाजार हैं। यहां से आपको सोने-चांदी की खरीदारी के लिए बहुत सी दुकानें मिल जाएंगी।

दरीबा कलां
यह जगह चांदनी चौक के पास ही स्थित है। दरीबा कलां में मुगलों के जमाने से ही गहनों की दुकानें रही हैं। यह मार्केट सोने, चांदी, हीरे, मोती की ज्वेलरी के लिए फेमस है। इसके अलावा यहां के इत्र भी पुराने समय से मशहूर रहे हैं।

करोल बाग
करोल बाग भी सोने-चांदी की ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए जबरदस्त है। यहां पर गोल्ड-सिल्वर की शॉपिंग के लिए कई सारी दुकानें मौजूद है। यहां सरस्वती मार्ग और आर्य समाज मार्ग पर बड़े-बड़े ज्वेलरों के आउटलेस्ट हैं। रियल ज्वेलरी के अलावा आप यहां से आर्टिफिशियस ज्वेलरी की खरीदारी भी कर सकते हैं।

सदर बाजार
सदर बाजार में भी होलसेल ज्वेलरी का बड़ा बाजार है। जहां से आप अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में रोजमर्गा के जीवन में इस्तेमाल होने वाला हर सामान मिल जाएगा।

ज्वेलरी शॉपिंग के लिए अन्य जगह
दिल्ली में लगभग हर गली-नुक्कड़ पर आपको कोई न कोई ज्वेलरी शॉप जरूर देखने को मिल जाएगी। इन दुकानों से भी आप धनतेरस पर गहने खरीद सकते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग धनतेरस या दिवाली पर अपने पुश्तैनी ज्वेलर्स से गहने खरीदना पसंद करते हैं।

JNPA Port Highway: हाई-स्पीड रोड से कनेक्ट होगा ये बंदरगाह, 4,500 करोड़ से बनेगा 6-लेन हाईवे; खुलेगा समृद्धि का मार्ग!

बच्चे के लिए स्कूल चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान, सुरक्षित रहेगा भविष्य

दीन-दुनिया की शर्म छोड़ शादीशुदा मर्दों को दिल दे बैठी थी ये हसीनाएं, एक ने धर्म बदलकर किया निकाह

RECALL: मिथुन चक्रवर्ती को गैरऔरत की बाहों में देखकर पत्नी योगिता बाली ने की खुदकुशी की कोशिश, नहीं झेल पायीं दगेबाजी

धरती नहीं इस ग्रह के पास है सबसे बड़ा चांद, जिसके सामने प्लूटो भी है बौना

इंडियन रेलवे में विलय होगा कोंकण रेलवे? क्या होगा नया नाम; ट्रेनों के किराए का मिला ब्योरा

IPL 2025: नए सीजन में बीसीसीआई कर सकता है गेंदबाजी के इस नियम में बड़ा बदलाव

Ukraine Ceasefire: 'यूक्रेन युद्ध विराम' को लेकर अब जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को किया फोन

Farmers Protest: पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया, कई नेता हिरासत में लिए गए

JNV Class 6 Admit Card 2025: जारी हुआ जेएनवी कक्षा 6वीं सेलेक्शन टेस्ट का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited