धनतेरस की शॉपिंग के लिए जबरदस्त हैं दिल्ली के ये मार्केट, यहां मिलेगी हर डिजाइन की ज्वेलरी

इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन लोग सोने-चांदी की कोई चीज या फिर घर के बर्तन जरूर खरीदते हैं। इस त्योहार के अवसर पर हम आपको ज्वेलरी शॉपिंग के लिए बेस्ट जगहों के बारे में बताएंगे। दिल्ली में कई ज्वेलरी मार्केट मौजूद हैं, जहां से आप एक से बढ़कर एक डिजाइन की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। दिवाली के मौके पर इन बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ आती है। आइए जानते हैं कि ये कौन से मार्केट है?

01 / 06
Share

दिल्ली में ज्वेलरी मार्केट

धनतेरस के मौके पर लोग सोना-चांदी और बर्तन खरीदना शुभ होता है। इस अवसर पर सोने-चांदी के गहनों या सिक्कों की खूब खरीदारी होती है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार ज्वेलरी की शॉपिंग करते हैं। इस धनतेरस आप भी सोने-चांदी से बनी चीजें या गहने खरीदना चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली के ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां पर एक ही जगह पर ज्वेलरी के बहुत से विकल्प मिल जाएंगे।

02 / 06
Share

चांदनी चौक

चांदनी चौक देश के सबसे फेमस मार्केट में से एक है। यहां पर आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा। ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए भी ये मार्केट परफेक्ट है। यहां पराठे वाली गली से फतेहपुरी की ओर जाने पर सामने राय केदार मार्ग और उसके पीछे गहनों का बड़ा बाजार हैं। यहां से आपको सोने-चांदी की खरीदारी के लिए बहुत सी दुकानें मिल जाएंगी।

03 / 06
Share

दरीबा कलां

यह जगह चांदनी चौक के पास ही स्थित है। दरीबा कलां में मुगलों के जमाने से ही गहनों की दुकानें रही हैं। यह मार्केट सोने, चांदी, हीरे, मोती की ज्वेलरी के लिए फेमस है। इसके अलावा यहां के इत्र भी पुराने समय से मशहूर रहे हैं।

04 / 06
Share

करोल बाग

करोल बाग भी सोने-चांदी की ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए जबरदस्त है। यहां पर गोल्ड-सिल्वर की शॉपिंग के लिए कई सारी दुकानें मौजूद है। यहां सरस्वती मार्ग और आर्य समाज मार्ग पर बड़े-बड़े ज्वेलरों के आउटलेस्ट हैं। रियल ज्वेलरी के अलावा आप यहां से आर्टिफिशियस ज्वेलरी की खरीदारी भी कर सकते हैं।

05 / 06
Share

सदर बाजार

सदर बाजार में भी होलसेल ज्वेलरी का बड़ा बाजार है। जहां से आप अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में रोजमर्गा के जीवन में इस्तेमाल होने वाला हर सामान मिल जाएगा।

06 / 06
Share

ज्वेलरी शॉपिंग के लिए अन्य जगह

दिल्ली में लगभग हर गली-नुक्कड़ पर आपको कोई न कोई ज्वेलरी शॉप जरूर देखने को मिल जाएगी। इन दुकानों से भी आप धनतेरस पर गहने खरीद सकते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग धनतेरस या दिवाली पर अपने पुश्तैनी ज्वेलर्स से गहने खरीदना पसंद करते हैं।