Ajgaibinath Dham Airport: बिहार में बनने वाला है नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नाम भी है खास; इन शहरों की होगी चांदी
Bhagalpur International Airport: बिहार में पटना एयरपोर्ट, गया और दरभंगा एयरपोर्ट के बाद अब भागलपुर के सुल्तानगंज में नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायत चल रही है। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। यह नया एयरपोर्ट 400 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा होगा। आइये जानते हैं यह कब तक बनकर तैयार होगा?
बिहार में नया एयरपोर्ट
बिहार में हवाई अड्डों की संख्या में इजाफा करने का प्रयास है। वैसे राज्य में वर्तमान में 15 एयरपोर्ट हैं, जिनमें 3 इंटरनेशनल 6 घरेलू, 3 एयरबेल और 3 हवाई पट्टी हैं। लेकिन, सरकार का प्रयास इनमें से एक हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर विकसित करने का है। भागलपुर के सुलतानगंज में एक नए इंटरनेशनल हवाई अड्डे की कवायत चल रही है। सरकार का मानना है कि भागलपुर हवाई अड्डा घरेलू के साथ काफी छोटा है, जो लगातार बढ़ती यात्रियों की संख्या के लिहाज से उपयुक्त नहीं है। इसलिए यहां पर एक नया हवाई विकसित किया जाएगा।और पढ़ें
बिहार के मौजूदा एयरपोर्ट
फिलहाल, बिहार की राजधानी जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना , बोधगया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया और दरभंगा एयरपोर्ट से घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट उपलब्ध हैं। आने वाले सालों में मुजफ्फरपुर, भागलपुर, जोगबनी, मुंगेर, रक्सौल, पूर्णिया, गोपालगंज और बिहटा एयरपोर्ट भी सेवाएं देना शुरू करेंगे। इन सभी एयरपोर्ट का संचालन विमानापत्तन प्राधिकरण करता है। राज्य सरकार के नियंत्रण में क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, भागलपुर और बेगूसराय शामिल है। वहीं, पटना के बिहटा, पूर्णिया और गोपालगंज में सैन्य एयरबेस हैं। वहीं, बीरपुर, छपरा, और कटिहार में हवाई पट्टी बनी हुई। हालांकि, वर्तमान में सभी चिन्हित एयरपोर्ट खाली मैदान हैं।और पढ़ें
भागलपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के लिए जमीन चिन्हित
भागलपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के लिए मसदी के पास 855 एकड़ जमीन प्रस्तावित है। इसके अलावा एप्रोच रोड और अन्य कार्यों के लिए 946.4 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। नया एयरपोर्ट 400 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा होगा। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह हवाई अड्डा गोराडीह में बनाने का था, लेकिन उस पर सहमति नहीं बन पाई।और पढ़ें
भागलपुर का वर्तमान एयरपोर्ट काफी छोटा
डिप्टी सीएम ने बताया था कि भागलपुर का वर्तमान एयरपोर्ट काफी छोटा है। यहां से ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं हो रहा है। फिलहाल, जिला प्रशासन ने इसका अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट नाम प्रस्ताविक किया है। जिला प्रशासन से सिविल प्रशासन विमानन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। इस हवाई अड्डे के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों के साथ आसपास के जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही हवाई अड्डा क्षेत्रीय विकास को गति देगा और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।और पढ़ें
इन जिलों मिलेगा फायदा
भागलपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) की ओर से साइट विजिट और पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 37 लाख 87 हजार 800 रुपये की राशि स्वीकृत की थी। सुलतानगंज एयरपोर्ट के बनने से भागलपुर के साथ ही मुंगेर, खगड़िया, सुल्तानगंज, लखीसराय, बांका, जमुई समेत आसपास के जिलों का भी विकास है। इधर, गंगा पर सुलतानगंज-अगुवानी पुल तैयार होने के बाद बेगूसराय आदि जिलों के लोगों के लिए सुलतानगंज का सफर आसान हो जाएगा।और पढ़ें
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि (Land of Rotis), जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान
दुनिया की सबसे महंगी शॉल ओढ़े इतनी प्यारी लगीं नीता अंबानी.. गजब है विंटर स्टाइल, शॉल का डिजाइन तो कीमत जान होंगी सिट्टी पिट्टी गुल
Digital Arrest: CBI अधिकारी बनकर 'डिजिटल अरेस्ट' करने वाले गिरोह का लखनऊ में भंडाफोड़
सलमान खान की शूटिंग सेट पर पहुंचा अनजान शख्स, पूछताछ में लिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम; मचा हड़कंप
'नरसंहार में शामिल', बांग्लादेश से भागने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं शेख हसीना का यूनुस पर बड़ा आरोप
SA vs SL 2nd Test Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 3rd T20 Dream11 Prediction: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited