​Vande Metro: MP में आने वाली है रफ्तार की बयार, चलने वाली है वंदे मेट्रो इंदौर टू भोपाल​

Bhopal-Indore Vande Metro: मध्य प्रदेश में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब वंदे भारत की सफलता के बाद वंदे मेट्रो चलाने की योजना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही भोपाल-इंदौर वंदे मेट्रो का संचालन किया जाएगा। आइये जानते हैं यह ट्रेन किन-किन स्टेशनों को कवर करेगी?

एमपी में वंदे मेट्रो
01 / 06

एमपी में वंदे मेट्रो

एमपी की राजधानी भोपाल और इंदौर शहर के बीच रेल कनेक्टिविटी को बेहतर और सुगम बनाने के लिए दोनों शहरों के बीच वंदे मेट्रो चलाने की कवायत चल रही है। पश्चिम रेलवे यानी भोपाल मंडल जल्द ही इसका आंकलन करेगा। वंदे मेट्रो दौड़ाने के लिए टाइम स्लॉट पर चर्चा होगी।

 इंदौर-भोपाल डबल डेकर की जगह वंदे मेट्रो
02 / 06

इंदौर-भोपाल डबल डेकर की जगह वंदे मेट्रो

मीडिया खबरों के मुताबिक, जिस समय इंदौर-भोपाल डबल डेकर चलती थी, उसी रूट पर वंदे मेट्रो चलाने की पूरी गुंजाइश लग रही है क्योंकि मौजूदा वक्त में यह रूट खाली है और इस पर कोई ट्रेन नहीं चलाई जा सकती है।

भोपाल में वंदे मेट्रो का मेंटेनेंस
03 / 06

भोपाल में वंदे मेट्रो का मेंटेनेंस

भोपाल मंडल को यह देखना होगा कि रानी कमलापति रेलवे यार्ड की पिटलाइन में वंदे मेट्रो के मेंटेनेंस का स्लॉट कब उपलब्ध है। अगर, स्लॉट तय हो गया तो सुबह भोपाल से यह ट्रेन खुलकर इंदौर का रास्ता नापेगी और वापस लौटकर दोपहर तक भोपाल पहुंचेगी। फिर वहां से शाम तक फिर इंदौर आएगी और इंदौर से रात में चलकर भोपाल का रास्ता तय करेगी।और पढ़ें

देवास-मक्सी रूट
04 / 06

देवास-मक्सी रूट

वैसे इंदौर से भोपाल आने-जाने वाली अधिकतर गाड़ियां अभी उज्जैन होकर आवागमन करती हैं, जिससे इंदौर से भोपाल जाने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया खर्च करना पड़ता है। दोनों शहरों के मध्य सबसे बेहतर रूट देवास-मक्सी है, जो सबसे छोटा भी है। उधर, लोगों की डिमांड है कि वंदे मेट्रो उज्जैन से भोपाल के मध्य अलग से चलाना चाहिए।और पढ़ें

इंदौर-भोपाल वंदे मेट्रो रूट
05 / 06

इंदौर-भोपाल वंदे मेट्रो रूट

भोपाल-इंदौर वंदे भारत मेट्रो के लिए 3 रूट स्वीकृत हुए थे। इनमें पहला वंदे भारत मेट्रो भोपाल से होशंगाबाद, इटारसी होते हुए बेतूल तक जाएगी। वहीं, दूसरा रूट भोपाल से बीना होते हुए सागर तक जाएगी और एक अन्य रूट भोपाल से सीहोर होते हुए शाजापुर तक होगा। इस ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।और पढ़ें

इन शहरों में भी चलेगी वंदे मेट्रो
06 / 06

इन शहरों में भी चलेगी वंदे मेट्रो

हालांकि, राज्य की मोहन सरकार की उज्जैन से इंदौर के मध्य वंदे भारत मेट्रो चलाने के लिए बात हुई है। यह ट्रेन मौजूदा रेलवे ट्रैक पर दिन में कई फेरे लगाएगी। सरकार का अगला प्लान ग्वालियर और जबलपुर तक भी वंदे मेट्रो चलाने का है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited