​उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश के बीच राह होगी आसान, बनने वाला है 526 KM लंबा भोपाल-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर​

Bhopal-Kanpur Economic Corridor: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को आपस में कनेक्ट करने के लिए भोपाल-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर को अब 4 लेन में अपग्रेड किया जाएगा। इस कॉरिडोर को 4 फेज में अपग्रेट किया जाएगा। इसके लिए 3589 करोड़ रुपये के पैकेज का जारी किया गया है। आइये जानते हैं यह कब तक पूरा होगा?

भोपाल-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर
01 / 06

भोपाल-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर

भोपाल-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर अब 4 लेन में अपग्रेड होगा। इस इकनॉमिक कॉरिडोर की लंबाई 526 किलोमीटर है, जिसका 360 किलोमीटर का हिस्सा मध्य प्रदेश में है और शेष हिस्सा उत्तर प्रदेश में पड़ता है। इस कॉरिडोर को 4 फेज में अपग्रेट किया जाएगा। इसके लिए 3589 करोड़ रुपये के पैकेज का जारी किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2026 तक यह कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा।और पढ़ें

 भोपाल-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर रूट मैप
02 / 06

भोपाल-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर रूट मैप

यह इकनॉमिक कॉरिडोर भोपाल से शुरू होगा और फिर सांची, विदिशा, ग्यासपुर, राहतगढ़, सागर शहर को कनेक्ट करते हुए छतरपुर जिले में सतई घाट तक जाएगा। इतना ही नहीं ये कॉरिडोर ओरछा के लिए जाने वाले दूसरे हाईवे को भी जोड़ा जाएगा। भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यासपुर, सतईघाट से चौका और चौका से कैमाहा तक के सेक्शन को अपग्रेट किया जाएगा। इसके साथ ही मंडला-नैनपुर रोड भी अपग्रेट किया जाएगा।और पढ़ें

 भोपाल से कानपुर तक यात्रा का समय
03 / 06

भोपाल से कानपुर तक यात्रा का समय

भोपाल से कानपुर की दूरी 550 किलोमीटर है। छतरपुर से जाए या वाया झांसी, सफर में करीब 12 घंटे का समय लगता है। इसमें कई जगह 2 लेन सड़क है। कॉरिडोर के बन जाने से करीब 10 में सफर पूरा कर लिया जाएगा और लोगों के 2 घंटे भी बचेंगे। इससे लोगों के वाहनों का ईधन भी कम खर्च होगा।

4 फेज में पूरा होगा भोपाल-कानपुर कॉरिडोर
04 / 06

4 फेज में पूरा होगा भोपाल-कानपुर कॉरिडोर

जानकारी के मुताबिक, भोपाल से कानपुर कॉरिडोर-4 फेज में पूरा होगा। पहला फेज में भोपाल से विदिशा के सेक्शन को अपग्रेट किया जाएगा। फिर ग्यारसपुर सेक्शन इसके बाद सागर से हुए छतरपुर के सताई घाट से चौका और फिर चौथा सेक्शन कमहा से यूपी में प्रवेश किया जाएगा।

2026 तक पूरा होगा कार्य
05 / 06

2026 तक पूरा होगा कार्य

इधर, कानपुर के नौबस्ता से लेकर घाटमपुर और उधर, हमीरपुर यमुना पुल के नजदीक लंबा जाम देखने को मिलता है। लिहाजा, कानपुर से महोबा तक 112 किलोमीटर फोरलेन को पिछले दिनों सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने प्रस्ताव पास किया था। इसका कार्य 2026 तक पूरा कर ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।और पढ़ें

 पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
06 / 06

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भोपाल-लखनऊ इकनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के व्यवसाय और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सीमेंट, मौरम और गिट्टी व्यवसाय के साथ खनिज परिवहन में सहूलियत होगी। साथ ही कानपुर के आसपास और देश के सबसे पुराने नेशनल हाईवे (Grant Trunk Road) कोलकाता से दिल्ली से कानपुर के चकेरी के पास जुड़ने का मौका मिलेगा। इससे प्रयागराज और वाराणसी जाना काफी आसान होगा।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited