बिहार में एक और पुल धड़ाम, हजारों की आबादी का टूटा संपर्क

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ महीनों में अब तक कई सारे पुल टूट चुके हैं। ताजा मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है, जहां शुक्रवार को एक पुल टूटकर नदी में समा गया। पुल गिरने के बाद सरकार ने सफाई दी, तो विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरने का काम किया।

फिर से गिरा पुल
01 / 05

फिर से गिरा पुल

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इससे लगातार हादसे हो रहे हैं। भागलपुर में आज एक और पुल ने जल समाधि ले ली। गंगा के तेज बहाव को नहीं झेल पाने के कारण पुलिया नीचे दब गई, जिससे अब लाखों की आबादी प्रभावित हो गई है।

कहां टूटा पुल
02 / 05

कहां टूटा पुल?

यह घटना भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में घटी है। पीरपैंती में बाखरपुर, बाबूपुर पंचायत समेत कई गांवों का संपर्क टूट गया है। इस पुलिया का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले कराया था, लेकिन गंगा का घटता जलस्तर भी यह पुलिया नही झेल पाया।

लाखों की लागत से हुआ था तैयार
03 / 05

लाखों की लागत से हुआ था तैयार

आपको बता दें कि लाखों की लागत से बने पुलिया ने पल भर में ही जल समाधि ले ली, जिससे ग्रमीणों में हड़कंप मच गया है। लगभग पांच पंचायतों को पीरपैंती प्रखण्ड मुख्यालय से यह पुल जोड़ता था।

पिछले महीने टूटा था पुल
04 / 05

पिछले महीने टूटा था पुल

पिछले महीने 17 अगस्त को भी भागलपुर का सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का हिस्सा तीसरी बार गंगा में समा गया था। इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन करवा रही है और इसमें 1700 करोड़ की लागत लगी है। पुलिया गिरने के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
05 / 05

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

पुल गिरने की घटना को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हुआ। नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी है पुल के पिलर उतने ही सतही है इसलिए विगत 2-3 महीनों में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैंकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited