चांदनी चौक में एक नहीं, मिलेंगे ये 7 बाजार, क्या आप जानते हैं इनके नाम

चांदनी चौक ​दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध मार्केट में से एक है। यहां होलसेल से लेकर रिटेल में कपड़े, ज्वेलरी व आवश्यकता का सारा सामान मिलता है। आइए आज आपको चांदनी चौक में स्थित अन्य मार्केट के बारे में विस्तार से बताएं, जहां से आप अपनी जरूरत का सामान ले सकते हैं।

01 / 08
Share

चांदनी चौक मार्केट के बारे में न केवल दिल्लीवाले बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी जानते हैं। शादी की शॉपिंग के लिए दूर-दूर से यहां लोग आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के चांदनी चौक में एक नहीं बल्कि 7 अलग-अलग मार्केट है। अगर नहीं, तो चलिए आज आपको उनके नाम बताएं -

02 / 08
Share

किनारी बाजार

किनारी बाजार में लेस, साड़ी के बॉर्डर, मोती व साज-सजावट का सामान मिलता है। ये मार्केट होलसेल और रिटेल दोनों है। शादी के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी से लेकर अन्य सारा सामान यहां आसानी से मिल जाएगा।

03 / 08
Share

चावड़ी बाजार

मुख्य तौर पर चावड़ी बाजार में आपको शादी के कार्ड व स्टेशनरी की दुकान मिल जाएंगी। ये भी एक थोक बाजार है, लेकिन कुछ दुकानें रिटेल में भी सामान सेल करती हैं। अगर आपको शादी का कार्ड छपवाना है तो यहां हर प्रकार की वैरायटी मिलेगी।

04 / 08
Share

भागीरथ पैलेस

भागीरथ पैलेस एशिया का सबसे बड़ा लाइट मार्केट है। यहां आपको एलईडी लाइट, झूमर, बल्ब, लैंप स्टैंड व इलेक्ट्रॉनिक का सारा सामान मिल जाएगा। लाइटों के लिए ये मार्केट दिल्ली का सबसे बेस्ट मार्केट है।

05 / 08
Share

दरीबा कलां

ज्वेलरी लेनी हो तो चांदनी चौक में स्थित दरीबा कलां सबसे प्रसिद्ध है। यहां आपको सोने-चांदी के खूबसूरत आभूषण मिल जाएंगे। पारंपरिक हो या ट्रैंडी यहां हर प्रकार के डिजाइन उपलब्ध है।

06 / 08
Share

खारी बावली

खारी बावली का नाम अधिकतर लोगों ने सुना होगा। ये मार्केट ड्राई फ्रूट्स, दाल, मेवे व मसालों के लिए शहर की सबसे प्रसिद्ध मार्केट है। यहां से कम दाम में आप पूरे महीने के लिए मसाला घर ले जा सकते हैं।

07 / 08
Share

नई सड़क

किताबें पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए नई सड़क किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां हर प्रकार की किताबें मिल जाएगी। स्टेशनरी के लिए भी ये मार्केट बहुत प्रसिद्ध है।

08 / 08
Share

कटरा नील

कटरा नील मार्केट रेशम, कॉटन और सिंथेटिक से बनने वाले सामान के लिए मशहूर है। ये मुख्य रूप से होलसेल मार्केट है। कम दाम में अच्छा और अधिक सामान लेने के लिए ये मार्केट बेस्ट है।