प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे

संगम नगरी प्रयागराज में अगले महीने यानी जनवरी 2025 से महाकुंभ मेले का आयोजन होगा। इस दौरान यहां लाखों-करोड़ों लोग संगम में पवित्र स्नान के लिए आएंगे। महा कुंभ के लिए संगम नगरी तैयार हो रही है। ये खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ मेले में जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

01 / 09
Share

महाकुंभ के लिए प्रयागराज नगरी लगातार सज-सवंर रही है

02 / 09
Share

PM मोदी ने शुक्रवार 13 दिसंबर को कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया।

03 / 09
Share

प्रयागराज की गंगा आरती आपको भावविभोर कर देगी। यहां जाएं तो गंगा आरती में जरूर शामिल हों

04 / 09
Share

प्रयागराज में अलग-अलग अवसरों पर लाखों लोग संगम पर स्नान के लिए आते हैं।

05 / 09
Share

महा कुंभ के दौरान हजारों साधु और लाखों-करोड़ श्रद्धालु यहां पवित्र डुबकी लगाने आएंगे।

06 / 09
Share

महा कुंभ के अवसर पर प्रयागराज में बड़े-बड़े सिद्ध साधुओं के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।

07 / 09
Share

संगम तट का नजारा रात को भी दर्शनीय होता है। इसका अनुभव यहां जाकर ही किया जा सकता है।

08 / 09
Share

नाव से प्रयागराज के अलग-अलग तटों का नजारा करने का अलग ही अनुभव है।

09 / 09
Share

महा कुंभ 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और अब हर किसी को कुंभ शुरू होने का इंतजार है