Photos: जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, श्रीनगर में -8.5 डिग्री पहुंचा पारा, जलाशयों में जमी बर्फ
दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है। साथ ही न्यूनतम तापमान भी जीरो से नीचे लुढ़क आया है। कश्मीर में आज से चिल्लई कलां की शुरुआत भी हो गई है। इस 40 दिन की अवधि में कश्मीर में कड़कड़ाती ठंड पड़ती है। वहीं श्रीनगर में 133 सालों बाद दिसंबर का तीसरा सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है और बर्फबारी भी खूब हो रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। आज से चिल्लई कलां का दौर भी शुरू हो गया है। इस दौरान 40 दिन कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। और पढ़ें
133 साल बाद तीसरा सबसे कम तापमान
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। साथ ही तापमान भी काफी कम हो गया है। जिसके चलते कई जलाशय और डल झील के कुछ हिस्से भी जम गए हैं। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। यह पिछले 133 सालों में दिसंबर का शहर का अब तक का तीसरा सबसे कम तापमान है।और पढ़ें
1934 में सबसे नीचे लुढ़का पारा
श्रीनगर में 13 दिसंबर 1934 को अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। तब शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 12.8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया था। साल 1974 में यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ था। श्रीनगर में साल 1891 के बाद शुक्रवार को तीसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई।
तीन जिलों का तापमान -10 डिग्री से नीचे
कश्मीर के तीन जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया है। इनमें अनंतनाग का न्यूनतम तापमान -10.5 डिग्री, शोपियां का -10.4 डिग्री और पुलवामा का -10.3 डिग्री दर्ज किया गया। इसके असवाा पहलगाम और गुलमर्ग में भी तापमान शून्य से नीच रिकॉर्ड हुआ है। कड़कड़ाती ठंड के चलते कई इलाकों में जलाशयों के साथ ही पानी की लाइनें भी जम गई हैं। और पढ़ें
अभी और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 दिसंबर की रात घाट के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 26 दिसंबर तक प्रदेशमें मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 27 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर की सुबह तक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं। जिससे घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।और पढ़ें
क्या होता है चिल्लई कलां
चिल्लई कलां एक फारसी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है बड़ी सर्दी। चिल्लई कलां 40 दिनों की अवधि होती है। इस दौरान कश्मीर में सबसे कड़ी सर्दी पड़ती है। चिल्लई कलां हर साल 21 दिसंबर से शुरू होती है और 29 जनवरी तक जारी रहती है। चिल्लई कलां के बाद चिल्लई खुर्द (छोटी सर्दी) होती है, जोकि 20 दिन लंबी होती है। जिसके बाद 10 दिन तक चिल्लई बच्चा (बेबी कोल्ड) की अवधि होती है।और पढ़ें
घुटनों और जोड़ों को स्वस्थ रखना है तो पीना शुरू कर दें ये जूस, बढ़ने से पहले ही खून से बाहर निकाल फेंकते हैं यूरिक एसिड
लव मैरिज करने का है प्लान? तो गर्लफ्रेंड से जरूर पूछ लें ये 4 सवाल, वरना अच्छी खासी जिंदगी में आ जाएगा भूचाल
IPL 2025 में बड़ा इम्पैक्ट डाल सकते हैं RCB के ये 3 गेंदबाज
मुदित 3 बार UPSC पास, फिर IPS पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाया
BAMS और BHMS में क्या अंतर होता है, आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते
हूती विद्रोहियों ने इजरायली डिफेंस सिस्टम को दिया चकमा! तेल अवीव पर दागी रॉकेट; 16 घायल
IND Vs AUS 4th Test Venue, Live streaming Date: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट की लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग, मैच वेन्यू, टाइमिंग, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Second Hand Cars: सेकंड हैंड कार जेब पर पड़ेगी भारी, GST काउंसिल ने बढ़ाया टैक्स
GST: लाइफ और हेल्थ इंश्योंरेस नहीं होगा सस्ता, जीएसटी काउंसिल ने टैक्स घटाने का फैसला टाला, इन शेयरों पर होगा असर!
घरेलू पर्यटकों के दिलों पर अयोध्या ने किया कब्जा, इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की पसंद है ताजमहल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited