इन शहरों में हैं तस्वीरें उकेरने की अद्भुत कारीगरी; शानदार पेंटिग्स के लिए हैं मशहूर
पेंटिंग्स का नाम सुनते ही भले आपके दिमाग में वैन गो और विंची जैसे कलाकार आते हों, लेकिन कला का रूप और विस्तार तो असीम है। इसकी झलक आपको देश के कुछ खास शहरों में दिख जाएगी। ऐसे कई शहर हैं, जिनकी पेंटिंग्स की वजह से ही दुनिया में उनकी अलग पहचान हैं। आइए कुछ ऐसे ही शहरों के बारे में जानते हैं।

पेंटिग्स के लिए फेमस शहर
तमिलनाडु की तंजौर पेंटिंग से लेकर बिहार की मंजूषा पेंटिंग तक कलाप्रेमियों को आकर्षित करने वाली ऐसी तमाम कलाएं देश के कई शहरों में मौजूद हैं। इन कलाओं के साथ शहरों की संस्कृति का सीधा संबंध है। हम यहां कुछ ऐसे ही शहरों की खास चित्रकलाओं के बारे में बता रहे हैं।

रघुराजपुर, ओडिशा
ओडिशा का रघुराजपुर शहर पट्टचित्र कला के लिए जाना जाता है। कपड़े पर बनाई जाने वाली इन तस्वीरों की खासियत है इनपर उकेरी गई कहानियों के दृश्य। पौराणिक आख्यानों और खास तौर पर भगवान जगन्नाथ से जुड़े चित्रों को बनाने में गहरे रंगों का इस्तेमाल किया जाता है।

जयपुर, राजस्थान
जयपुर की खासियत है यहां की खास मिनिएचर पेंटिंग्स या लघुचित्र। इस प्राचीन कला को आज भी यहां जीवित रखा गया है। इस पेंटिंग में अक्सर राज दरबार के दृश्य, प्रकृति और देवी-देवताओं के चित्र बनाए जाते हैं। 25 वर्ग इंच से छोटे कागज पर बनाई जाने वाली इन छोटी पेंटिंग्स में काफी डीटेलिंग की जाती है।

भागलपुर, बिहार
भागलपुर अपने सिल्क के अलावा जिस चीज के लिए जाना जाता है, वो है मंजूषा पेंटिंग। पट चित्रों की तरह ही इसमें भी कहानियों को एक शृंखला में उकेरा जाता है। मंजूषा कला में खास तौर पर लाल, गुलाबी, हरे और पीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है। इस चित्र में किनारे बनाते समय सांप, बेलपत्र, त्रिभुज आदि पर काफी जोर रहता है।

तंजावुर, तमिलनाडु
तंजावुर या तंजौर अपनी खास चित्रकला के लिए जाना जाता है, जिसमें चटक रंगों के साथ पत्थरों, मोतियों और कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल होता है। इसमें कई बार सोने के वर्क का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस कला में मूल रूप से देवी-देवताओं और संतों की तस्वीरें बनाई जाती हैं।

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा पेंटिंग की खासियत इसके प्राकृतिक रंग हैं। इसमें इस्तेमाल होने वाले रंगों को तैयार करने में कई बार साल भर का समय लगता है। वैष्णव परंपराओं से प्रेरित इस कला में विशेष रूप से कृष्ण से जुड़ी तस्वीरें बनाई जाती हैं। झरनों, छोटी नदियों और महिलाओं का इस पेंटिंग में खास स्थान है।

IPL 2025 के प्लेऑफ में एंट्री से कितनी दूर है आरसीबी, जानें समीकरण

पंजाब की टीम में हुई 6 फुट 7 इंच लंबे प्लेयर की एंट्री

Photos: भूतकाल के कुछ ऐसे खतरनाक जानवर, जिनके देखना तो दूर उनके बारे में सोचना भी नहीं चाहेंगे आप

बालों में रेखा-हेमा की फोटो लगाएं कान्स पहुंच गई नितांशी, झालर-मोती वाली साड़ी पहन यहां कर गई गलती

हो गया खुलासा, विराट ने रिटायरमेंट से पहले इस करीबी से की थी बात

Madhya Pradesh: 'लाड़ली बहना योजना' के दो साल पूरे, सवा करोड़ बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर

दिल्ली-मेरठ Namo Bharat कॉरिडोर का बड़ा काम पूरा, बारापुला फ्लाईओवर पर रखा गया स्टील स्पैन; कब खुलेगा रूट?

युवक ने अपनी मां के 'चांदी के कड़ों' के लिए किया हंगामा, लेट गया उसकी चिता पर

वीरांगना दुर्गावती बाघ सेंचुरी में छोड़े जाएंगे चीते, विदेशी नस्लों का होगा दीदार; जानें MP में कितने टाइगर?

Rahul Gandhi News: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल के खिलाफ 2 FIR दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited