इन शहरों में हैं तस्वीरें उकेरने की अद्भुत कारीगरी; शानदार पेंटिग्स के लिए हैं मशहूर
पेंटिंग्स का नाम सुनते ही भले आपके दिमाग में वैन गो और विंची जैसे कलाकार आते हों, लेकिन कला का रूप और विस्तार तो असीम है। इसकी झलक आपको देश के कुछ खास शहरों में दिख जाएगी। ऐसे कई शहर हैं, जिनकी पेंटिंग्स की वजह से ही दुनिया में उनकी अलग पहचान हैं। आइए कुछ ऐसे ही शहरों के बारे में जानते हैं।


पेंटिग्स के लिए फेमस शहर
तमिलनाडु की तंजौर पेंटिंग से लेकर बिहार की मंजूषा पेंटिंग तक कलाप्रेमियों को आकर्षित करने वाली ऐसी तमाम कलाएं देश के कई शहरों में मौजूद हैं। इन कलाओं के साथ शहरों की संस्कृति का सीधा संबंध है। हम यहां कुछ ऐसे ही शहरों की खास चित्रकलाओं के बारे में बता रहे हैं।


रघुराजपुर, ओडिशा
ओडिशा का रघुराजपुर शहर पट्टचित्र कला के लिए जाना जाता है। कपड़े पर बनाई जाने वाली इन तस्वीरों की खासियत है इनपर उकेरी गई कहानियों के दृश्य। पौराणिक आख्यानों और खास तौर पर भगवान जगन्नाथ से जुड़े चित्रों को बनाने में गहरे रंगों का इस्तेमाल किया जाता है।
जयपुर, राजस्थान
जयपुर की खासियत है यहां की खास मिनिएचर पेंटिंग्स या लघुचित्र। इस प्राचीन कला को आज भी यहां जीवित रखा गया है। इस पेंटिंग में अक्सर राज दरबार के दृश्य, प्रकृति और देवी-देवताओं के चित्र बनाए जाते हैं। 25 वर्ग इंच से छोटे कागज पर बनाई जाने वाली इन छोटी पेंटिंग्स में काफी डीटेलिंग की जाती है।
भागलपुर, बिहार
भागलपुर अपने सिल्क के अलावा जिस चीज के लिए जाना जाता है, वो है मंजूषा पेंटिंग। पट चित्रों की तरह ही इसमें भी कहानियों को एक शृंखला में उकेरा जाता है। मंजूषा कला में खास तौर पर लाल, गुलाबी, हरे और पीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है। इस चित्र में किनारे बनाते समय सांप, बेलपत्र, त्रिभुज आदि पर काफी जोर रहता है।
तंजावुर, तमिलनाडु
तंजावुर या तंजौर अपनी खास चित्रकला के लिए जाना जाता है, जिसमें चटक रंगों के साथ पत्थरों, मोतियों और कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल होता है। इसमें कई बार सोने के वर्क का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस कला में मूल रूप से देवी-देवताओं और संतों की तस्वीरें बनाई जाती हैं।
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा पेंटिंग की खासियत इसके प्राकृतिक रंग हैं। इसमें इस्तेमाल होने वाले रंगों को तैयार करने में कई बार साल भर का समय लगता है। वैष्णव परंपराओं से प्रेरित इस कला में विशेष रूप से कृष्ण से जुड़ी तस्वीरें बनाई जाती हैं। झरनों, छोटी नदियों और महिलाओं का इस पेंटिंग में खास स्थान है।
शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका
2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!
भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई
63 साल के सुनील शेट्टी फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, ऐसा खाना खाकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
आसिम रियाज को फूटी आंख नहीं सुहाते ये 5 लोग, इस एक्टर ने पीठ में घोंपा था खंजर!!
Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited