ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान

देश में धीरे-धीरे सर्दियों का सितम बढ़ रहा है। मैदानी इलाकों में सुबह-शाम गुलाबी ठंड अब धीरे-धीरे सताने वाली ठंड में बढ़ रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में ठंड ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है। आप अपने शहर की ठंड में ठिठुरने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में सबसे ज्यादा ठंड कहां पड़ती है? वहां पर -45 डिग्री तापमान रहता है।

01 / 07
Share

-45 डिग्री तापमान

जिस जगह की हम बात कर रहे हैं, वहां बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है। जी हां, यहां पर सर्दियों में -45 डिग्री तक तापमान गिर जाता है। इस दौरान यहां पर भारी बर्फबारी भी होती है।और पढ़ें

02 / 07
Share

इस राज्य में है सबसे ठंडी जगह

देश की सबसे ज्यादा ठंडी जगह जहां पर तापमान -45 डिग्री तक गिर जाता है, वह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मौजूद है। इस जगह का नाम द्रास है। द्रास को लद्दाख का गेटवे भी कहते हैं।और पढ़ें

03 / 07
Share

इन नामों से भी जाना जाता है द्रास

द्रास को यहां की स्थानीय शीना भाषा में हिमाबाब्स, हेमबाब्स और हुमास के नाम से भी जाना जाता है। यह एक छोटा शहर और हिल स्टेशन है और द्रास जिले का हेडक्वार्टर भी द्रास नगर में ही है।और पढ़ें

04 / 07
Share

बर्फ की धरती

जैसा कि हमने ऊपर बताया द्रास को हेमबाब्स भी कहते हैं, जिसका शाब्दिक अर्थ बर्फ की धरती होता है। सर्दियों में द्रास का औसत तापमान ही -20 डिग्री होता है, जबकि न्यूनतम तापमान -45 डिग्री तक पहुंच जाता है।और पढ़ें

05 / 07
Share

जोजिला और कारिगल के बीच

द्रास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-1) पर जोजिला पास (Zoji La pass) और कारगिल (Kargil) के बीच है। द्रास हाई ऑल्टीट्यूड ट्रैकिंग रूट पर जाने वाले लोगों के लिए एक मशहूर टूरिस्ट हब है।और पढ़ें

06 / 07
Share

कितना दूर द्रास

द्रास समुद्र तल से 10 हजार 800 फीट यानी 3300 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक पहाड़ी नगर है। यह शहर श्रीनगर से 140 और सोनमर्ग से 63 किमी दूर है। कारगिल यहां से 58 किमी दूर है।और पढ़ें

07 / 07
Share

550 मिलीमीटर बर्फबारी

द्रास में बारिश ना के बराबर होती है और ज्यादातर यह बर्फबारी के रूप में दिसंबर से मई के बीच होती है। यहां 550 मिलीमीटर तक बर्फ गिरती है। माना जाता है कि द्रास दुनिया में ऐसी दूसरी सबसे ठंडी जगह है, जहां पर इंसानी बस्ती है।और पढ़ें