ऐसे समझें पिन कोड के एक-एक नंबर का क्या मतलब होता है
देश के जिस कोने में भी आप रहते हों, वहां का एक पिनकोड होता है। इसी पिनकोड से आपके इलाके की पहचान होती है। दरअसल यह आपके इलाके के पोस्ट ऑफिस का नंबर होता है। इस पिन कोड की शुरुआत 1972 में हुई थी और इसका श्रेय श्रीराम भिकाजी वेलंकर को जाता है। 6 नंबर का यह पिन कोड काम कैसे करता है, यह जानना है तो हमारे साथ आगे बढ़िए -
पिन कोड
पिन कोड को 6 डिजिट का बनाया गया है। आपने पोस्टकार्ड जरूर देखा होगा, उसमें भी पिन कोड लिखने के लिए 6 वर्गाकार बने होते हैं। कुरियर और ई-कॉमर्स कंपनियों से आपके घर तक सामान भी इसी पिन कोड के जरिए पहुंचता है।
पिन कोड का पहला नंबर
पिन कोड का पहला नंबर भौगोलिक क्षेत्र को दर्शाता है। जैसे उत्तरी क्षेत्र के लिए 1 और 2 नंबर, पश्चिमी क्षेत्र के लिए 3 और 4 और दक्षिण क्षेत्र के लिए 5 व 6 नंबर और पूर्वी भारत के लिए 7-8 नंबर तय हैं। अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों को 1-8 तक नंबर दिए गए हैं, लेकिन 9 नंबर से शुरू होने वाला पिन कोड आर्मी पोस्टल सर्विस के लिए है।
पिन कोड का दूसरा नंबर
पहले नंबर से भौगोलिक क्षेत्र का पता लगने के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। दूसरा नंबर डिवीजन के बारे में बताता है। इस दूसरे नंबर से ही भौगोलिक क्षेत्र के डिवीजन तक आपकी चिट्ठी को पहुंचाया जाता है।
पिन कोड का तीसरा नंबर
पिन कोड का तीसरा नंबर आपकी चिट्ठी को आपके जिले तक पहुंचा देती है। जी हां, पहले नंबर से भौगोलिक क्षेत्र और दूसरे नंबर से डिवीजन का पता चलने के बाद तीसरे नंबर से ही पता चलता है कि चिट्ठी वहां किस जिले में भेजी जानी है। तीसरा नंबर जिले की जानकारी देता है।
पिन कोड के बाकी तीन नंबर
6 डिजिट के पोस्टल कोड में से पहले तीन के बारे में तो आपने जान लिया है। अब जानते हैं आखिरी के तीन नंबर की क्या भूमिका होती है। तीसरे नंबर से चिट्ठी आपके जिले तक पहुंच गई है तो बाकी के तीन नंबर जिले के अंदर अलग-अलग पोस्ट ऑफिस को असाइन किए जाते हैं। यानी आपके क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के जो तीन नंबर होंगे वही आपके पोस्टल कोड के अंतिम तीन नंबर होंगे।
इकलौता फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस
दुनिया का इकलौता फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस भारत में मौजूद है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर की डल झील में दुनिया का इकलौता फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस मौजूद है। बदा दें कि 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ इंडिया पोस्ट दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क भी है।
सबसे अधिक ऊंचाई पर पोस्ट ऑफिस
दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई पर मौजूद पोस्ट ऑफिस भी भारत में ही है। हिमाचल प्रदेश के स्पीति में मौजूद इस पोस्ट ऑफिस का नाम हिक्किम पोस्ट ऑफिस है। यह 15 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। भारत का एक पोस्ट ऑफिस अंटार्कटिका में भी है।
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का एक राज ये भी...
गेहूं छोड़ जया किशोरी ने खाई इस काले आटे की रोटी, जानें कैसे तय किया फैट से फिट का सफर
बाबा वेंगा की चेतावनी, 2025 में होगा दुनिया का सर्वनाश, हर जगह दिखेगी तबाही
महाभारत की सबसे सुंदर महिला, जिन पर भगवान कृष्ण भी थे मोहित
Brain Test: फूफाजी वाला दिमाग ही 690 ढूंढ पाएगा, क्या आपमें है खोजने का दम
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज
Love & War: रणबीर, आलिया और विक्की कौशल की मूवी में कैमियो करेंगे शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली दिखाएंगे कमाल
Aaj Ka Rashifal 23 November 2024: शनिवार का दिन इन 4 राशि वालों के लिए रहेगा खतरनाक, वाद-विवाद से रहें बिल्कुल दूर
Aaj Ka Panchang 23 November 2024: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: भाजपा को मिलेगी सहानुभूति या कांग्रेस झटक लेगी केदारनाथ सीट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited