Delhi-Katra Expressway: चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है; इसी साल शुरू होगा भक्तिमय सफर!
देश की राजधानी नई दिल्ली को माता वैष्णो देवी के धाम कटरा जोड़ने के लिए साढ़े 5 सौ किमी लंबा Delhi-Katra Expressway बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को दो फेज में बनाया जा रहा है। इसका पहला फेज दिल्ली से पंजाब में गुरदासपुर तक 397.700 किमी का है। जबकि दूसरा फेस गुरदासपुर से कटरा के बीच 147.6 किमी का है। पहला फेज पूरी तरह से ग्रीनफील्ड है, जबकि दूसरा फेज ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड दोनों है। पहले फेस को 12 सिविल पैकेज में बांटा गया है। चलिए आज पहले फेज के पहले दो पैकेज का अपडेट जानते हैं। पहले चार पैकेज हरियाणा में हैं और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का हरियाणा सेक्शन इसी साल शुरू होने की उम्मीद है।
दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे
550 किमी लंबे दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे को दिल्ली से कटरा तक 4 लेन का बनाया जा रहा है, जिसे बाद में 8 लेन का भी किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे का 135 किमी हिस्सा हरियाणा में है, जिसे 4 पैकेज में बांटा गया है। इन चारों पैकेज पर इसी साल यातायात शुरू होने की उम्मीद है।
पैकेज 1 कितना किमी का
फेज-1 के 34 किमी लंबे पैकेज-1 को केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड बना रहा है। यह पैकेज हरियाणा में झज्जर जिले के जैसौर-खेड़ी गांव में वेस्टर्न पैरिफरल वे से शुरू होता। यहीं से Delhi-Katra Expressway की भी असली शुरुआत होती है। यह पैकेज सोनीपत जिले के रूखी पाना गांव में खत्म होता है।
पैकेज की शुरुआत में प्रोग्रेस
पैकेज-1 की शुरुआत में केएमपी के पास अभी अर्थवर्क का ही काम हो रहा है। हालांकि, थोड़ा ही आगे बढ़ने पर मेन कैरिजवे पर रोड लेईंग का काम हो चुका है। केएमपी से करीब साढ़े पांच किमी दूर हसनगढ़ के पास एनएच 324बी पर एक सेमी क्लोवर लीफ बनाया जा रहा है। यहां पर भी ज्यादातर काम हो चुका है। इस रूट पर टोल प्लाजा भी लगभग बनकर तैयार है।और पढ़ें
पैकेज-1 की ओवरऑल प्रोग्रेस
पैकेज 1 के किलोमीटर 11.5 पर दोनों तरफ रेस्ट एरिया बनाया जाएगा, जिसके लिए रैंप का काम किया जा रहा है, लेकिन रेस्ट एरिया का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ है। पैकेज 1 के खत्म होने से पहले किलोमीटर 32.4 पर दोनों तरफ रेस्ट एरिया और बनाए जाएंगे, यहां भी रेस्ट एरिया का काम शुरू नहीं हुआ है। यह पैकेज रोहतक-पानीपत रोड के पास आकर खत्म होता है। इस पैकेज पर मेन कैरिजवे का ज्यादातर काम हो चुका है, बस छोटा-मोटा काम ही बचा है।और पढ़ें
पैकेज-2 की शुरुआत
Delhi-Katra Expressway के फेज-1 का पैकेज-2 कुल 26.8 किमी लंबा है। यह सोनीपत ले के उसी रूखी पाना गांव से शुरू होता है, जहां पर पैकेज-1 खत्म होता है। इस पैकेज सीडीए इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड बना रहा है।
NH709 पर प्रोग्रेस
पैकेज-2 शुरुआत में पूरी तरह से बनकर तैयार है और यहां लेन मार्किंग भी हो चुकी है। एनएच 709 (रोहतक-पानीपत रोड) पर पैकेज-2 का पहला डबल ट्रंपेड इंटरचेंज बनाया जा रहा है, जिसका काम अभी जारी है
मेन कैरिजवे का हाल
पैकेज-2 में मेन कैरिजवे लगभग पूरी तरह से तैयार है। ज्यादातर हिस्सों में लेन मार्किंग का काम भी पूरा हो चुका है। कुछ जगहों पर लेन मार्किंग की जा रही है। हालांकि, इस पैकेज के दोनों इंटरचेंज पर अभी काफी काम बाकी है।
कहां खत्म होता है पैकेज-2
किमी 60.8 पर पैकेज-2 खत्म होता है और यहां से पैकेज-3 शुरू होता है। यह जानकारी और फोटो Detox Traveller यूट्यूब चैनल के सौजन्य से हैं। पैकेज -1 का वीडियो 28 अगस्त और पैकेज 2 का वीडियो 30 अगस्त को अपलोड किया गया है।
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक
भूलकर भी ये चीज न खाएं थायराइड के मरीज, कंडीशन को बनाते हैं बद से बदतर
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर, कोहरे से जनजीवन प्रभावित; कोल्ड डे का अलर्ट
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited