एशिया का 6वां सबसे महंगा ऑफिस मार्केट है भारत का यह क्षेत्र, किराया जान उड़ जाएंगे होश

Most Expensive Office Market: दिल्ली-एनसीआर एशिया प्रशांत क्षेत्र में छठा सबसे महंगा ऑफिस बाजार है। नाइट फ्रैंक ने 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए एशिया प्रशांत प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक के अपने ताजा संस्करण जारी किया है। आइये जानते हैं मुंबई-बेंगलुरु किस नंबर पर है?

 340 रुपये प्रति वर्ग फीट मासिक किराया
01 / 05

340 रुपये प्रति वर्ग फीट मासिक किराया

नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार दिल्ली-एनसीआर एशिया प्रशांत क्षेत्र में छठा सबसे महंगा कार्यालय बाजार है। रियल एस्टेट सलाहकार के अनुसार यहां कार्यालय के लिए औसत मासिक किराया 340 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इस सूची में मुंबई आठवें स्थान पर है।

नाइट फ्रैंक ने 2024 की तीसरी तिमाही जुलाई-सितंबर के लिए एशिया प्रशांत प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक के अपने ताजा संस्करण में कहा कि दिल्ली-एनसीआर एपीएसी क्षेत्र में छठा सबसे महंगा कार्यालय बाजार है।
02 / 05

नाइट फ्रैंक ने 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए एशिया प्रशांत प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक के अपने ताजा संस्करण में कहा कि दिल्ली-एनसीआर एपीएसी क्षेत्र में छठा सबसे महंगा कार्यालय बाजार है।

हांगकांग एपीएसी का सबसे महंगा
03 / 05

हांगकांग एपीएसी का सबसे महंगा

इस वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान हांगकांग एपीएसी का सबसे महंगा कार्यालय बाजार बना हुआ है। एनसीआर में प्रमुख किराया दर 2024 की तीसरी तिमाही में स्थिर रही, जबकि मुंबई और बेंगलुरु में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत और तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मुंबई कार्यालय किराया 317
04 / 05

मुंबई कार्यालय किराया 317

मुंबई का प्रमुख कार्यालय किराया 317 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह था और यह एपीएसी क्षेत्र में 8वां सबसे महंगा वाणिज्यिक बाजार रहा। सूची में बेंगलुरु 18वें स्थान पर रहा और यह सबसे कम खर्चीले प्रमुख कार्यालय बाजार में से एक है। यहां प्रमुख कार्यालय किराया 138 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह दर्ज किया गया।और पढ़ें

नाइट फ्रैंक इंडिया ने कही ये बात
05 / 05

नाइट फ्रैंक इंडिया ने कही ये बात

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन के कारण वैश्विक कॉरपोरेट की दिलचस्पी बनी हुई है, और भारत के प्रमुख कार्यालय बाजारों में लगातार मांग से इसकी पुष्टि होती है।''

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited