दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है। दिल्ली और एनसीआर में कहीं भी जाना हो तो दिल्ली मेट्रो से बेहतर विकल्प ढूंढ़ पाना लगभग नामुमकिन है। दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली-एनसीआर के हर हिस्से तक अपनी पहुंच बनाई है। अब DMRC एक ऐसे रूट की योजना बना रही है, जिस पर हर स्टेशन VIP स्टेशन होगा। चलिए जानते हैं।
मौजूदा VIP Station
आपने दिल्ली मेट्रो में सफर किया होगा। इसमें केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट INA, जनपथ, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लाल किला, लोक कल्याण मार्ग, कुतुब मीनार, राजीव चौक, सुप्रीम कोर्ट जैसे कई VIP स्टेशन हैं। लेकिन यह सभी VIP स्टेशन अलग-अलग रूट पर हैं।
6-7 किमी लंबी होगी लाइन
DMRC एक ऐसी मेट्रो लाइन की योजना पर काम कर रहा है, जिस पर सभी स्टेशन VIP होंगे। यह मेट्रो लाइन सिर्फ 6-7 किमी की होगी। लेकिन लाइन यह दिल्ली के कुछ बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों तक पहुंचने में मदद करेगी।
किस लाइन से जुड़ेगी यह VIP लाइन
जिस VIP लाइन की DMRC योजना बना रहा है, वह पहले से ही प्रस्तावित 12.3 किमी लंबे इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरिडोर (ग्रीन लाइन) का विस्तार होगी। यानी इसी 12.3 किमी की लाइन को 6-7 किमी और आगे बढ़ाया जाएगा, जिस पर हर स्टेशन VIP होगा।
VIP लाइन का रूट क्या होगा?
जिस VIP लाइन की योजना बनाई जा रही है, उसे इंद्रप्रस्थ स्टेशन से नॉर्थ ब्लॉक तक बनाया जाएगा। इस रूट में भारत मंडपम, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, प्रस्तावित युगे युगेएन भारत म्यूजियम और साउथ ब्लॉक को जोड़ा जाएगा।
अंडरग्राउंड मेट्रो
जिस VIP लाइन पर विचार हो रहा है, अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यह पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो होगी। यह दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों और सभी 10 प्रस्तावित सरकारी भवनों को कनेक्ट करेगी। जिससे लोगों को पर्यटन स्थलों तक जाने और सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी।
इंडिया गेट पहुंचना होगा आसान
इस लाइन के बन जाने से इंडिया गेट और कर्तव्य पथ तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन का दबाव भी कम होगा। अभी लोगो को सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल या ऑटो से इंडिया गेट पहुंचना पड़ता है।
डीपीआर का इंतजार
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस रूट को लेकर अभी अधिकारियों के स्तर पर ही विचार हो रहा है। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने का इंतजार है।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited