दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है। दिल्ली और एनसीआर में कहीं भी जाना हो तो दिल्ली मेट्रो से बेहतर विकल्प ढूंढ़ पाना लगभग नामुमकिन है। दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली-एनसीआर के हर हिस्से तक अपनी पहुंच बनाई है। अब DMRC एक ऐसे रूट की योजना बना रही है, जिस पर हर स्टेशन VIP स्टेशन होगा। चलिए जानते हैं।

मौजूदा VIP Station
आपने दिल्ली मेट्रो में सफर किया होगा। इसमें केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट INA, जनपथ, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लाल किला, लोक कल्याण मार्ग, कुतुब मीनार, राजीव चौक, सुप्रीम कोर्ट जैसे कई VIP स्टेशन हैं। लेकिन यह सभी VIP स्टेशन अलग-अलग रूट पर हैं।

6-7 किमी लंबी होगी लाइन
DMRC एक ऐसी मेट्रो लाइन की योजना पर काम कर रहा है, जिस पर सभी स्टेशन VIP होंगे। यह मेट्रो लाइन सिर्फ 6-7 किमी की होगी। लेकिन लाइन यह दिल्ली के कुछ बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों तक पहुंचने में मदद करेगी।

किस लाइन से जुड़ेगी यह VIP लाइन
जिस VIP लाइन की DMRC योजना बना रहा है, वह पहले से ही प्रस्तावित 12.3 किमी लंबे इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरिडोर (ग्रीन लाइन) का विस्तार होगी। यानी इसी 12.3 किमी की लाइन को 6-7 किमी और आगे बढ़ाया जाएगा, जिस पर हर स्टेशन VIP होगा।

VIP लाइन का रूट क्या होगा?
जिस VIP लाइन की योजना बनाई जा रही है, उसे इंद्रप्रस्थ स्टेशन से नॉर्थ ब्लॉक तक बनाया जाएगा। इस रूट में भारत मंडपम, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, प्रस्तावित युगे युगेएन भारत म्यूजियम और साउथ ब्लॉक को जोड़ा जाएगा।

अंडरग्राउंड मेट्रो
जिस VIP लाइन पर विचार हो रहा है, अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यह पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो होगी। यह दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों और सभी 10 प्रस्तावित सरकारी भवनों को कनेक्ट करेगी। जिससे लोगों को पर्यटन स्थलों तक जाने और सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी।

इंडिया गेट पहुंचना होगा आसान
इस लाइन के बन जाने से इंडिया गेट और कर्तव्य पथ तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन का दबाव भी कम होगा। अभी लोगो को सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल या ऑटो से इंडिया गेट पहुंचना पड़ता है।

डीपीआर का इंतजार
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस रूट को लेकर अभी अधिकारियों के स्तर पर ही विचार हो रहा है। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने का इंतजार है।

GHKKPM 7 Maha Twist: परिवार की खातिर कुर्बानी देगी तेजस्विनी, मौके का फायदा उठाकर शादी रचाएगा नील

Top 7 TV Gossips: इस शो के साथ TV में डेब्यू करेंगी दिशा पाटनी की बहन, CID से कटेगा ACP प्रद्युमन का पत्ता

Ananya Pandey बनी नई अप्सरा, नीली साड़ी में हुस्न देख भूल जाएंगे बाकी सब कुछ, ब्लाउज डिजाइन ने मचा दिया तहलका

करीना कपूर ने अस्पताल में सहा था हड्डियां टूटने जितना दर्द, एक रात भी बीवी के पास नहीं रुके सैफ अली खान

IRCTC OOTY PACKAGE: चिलचिलाती गर्मी में बीवी को घूमाएं ऊटी, जानें 4 दिन में खर्च होंगे कितने रुपये

CSK vs DC: धोनी की कप्तानी में फिर से उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, ये है कारण

पवन सिंह ने नए गाने 'लहंगवा लाल हो जाई' ने हिलाया इंटरनेट, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो

War 2 VS Coolie: 14 अगस्त को रिलीज होगी रजनीकांत की कुली, ऋतिक रोशन संग होगी भिड़ंत

Meerut गवर्नमेंट हॉस्टल से 3 छात्राएं लापता, मामला संदिग्ध; ढूंढने में जुटीं UP पुलिस की 4 टीमें

Shocking Video: घर के बाहर आए नाग- नागिन तो छोटे बच्चे ने दौड़कर पकड़ ली दोनों की पूंछ, फिर हुई हैरान करने वाली चीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited