सभी National Highway पर मिलेंगी ये 8 सुविधाएं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर आपके सफर को सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए नई हमसफर पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के लागू हो जाने से आपको Expressway ही नहीं, अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी कई तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी। इस पॉलिसी के अनुसार नेशनल हाईवे पर ये 8 सुविधाएं मिलना तय है।

01 / 08
Share

आराम करने के लिए डोरमेट्री बनेंगे, जहां बेड पर आराम कर सकेंगे।

02 / 08
Share

हाईवे पर विशेष बेबी केयर रूम की व्यवस्था होगी

03 / 08
Share

हाईवे पर अच्छी क्वालिटी के रेस्त्रां और फूड कोर्ट बनेंगे।

04 / 08
Share

हर पेट्रोल पंप पर साफ-सुथरे पब्लिक टॉयलेट बनेंगे।

05 / 08
Share

पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।

06 / 08
Share

दिव्यांग यात्रियों के लिए खासतौर पर व्हीलचेयर उपलब्ध होंगी।

07 / 08
Share

हाईवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए EV चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।

08 / 08
Share

हाईवे पर और पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन आदि खुलेंगे।