बेंगलुरू के 8 सबसे महंगे घर, मालिक का नाम और कीमत भी जान लीजिए
बेंगलुरू देश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। यह आईटी सिटी है और इसीलिए इसे भारत की सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है। यहां पर कई बड़ी-बड़ी हस्तियां रहती हैं। बेंगलुरू में देश के कुछ सबसे महंगे घर मौजूद हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी हस्तियां रहती हैं। चलिए जानते हैं बेंगलुरू के 8 सबसे महंगे घर और उनके मालिक के बारे में -
एम्बेसी लेक टेरेसेस
नॉर्थ बेंगलुरू के हेब्बल में एम्बेसी ग्रुप का यह लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है। यहां पर 469 बहुत ही शानदार अपार्टमेंट मौजूद हैं। यहां र 3BHK, 4BHK और 5BHK फ्लैट मौजूद हैं। इस प्रोजेक्ट में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं और फ्लैट की कीमत 5 से 15 करोड़ के बीच है।
नितेश एस्टेट्स बकिंघम गेट
बेंगलुरू के रिचमंड टाउन में नितेश बकिंघम गेट एक लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है। यहां पर सभी सुविधाओं के साथ 3BHK अपार्टमेंट मौजूद हैं, जिनकी कीमत 11-18 करोड़ के बीच आंकी जाती है।
एम्बेसी बुलवर्ड विलाज
एम्बेसी ग्रुप ने यहां पर 171 बहुत ही लग्जरी विला बनाए हैं। येलाहांका में बेल्लारी रोड़ पर यह पूरा प्रोजेक्ट ही 51 एकड़ में बसा है। यहां पर मौजूद हर विला में 4-5 बेडरूम हैं। प्राइवेट गर्म पूल और कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। यहां पर एक-एक विला की कीमत 10-25 करोड़ के बीच है।
प्रेस्टीज किंगफिशर टावर्स
शहर के अशोक नगर इलाके में यह प्रेस्टीज ग्रुप के सबसे महंगे अपार्टमेंट्स में से है। यहां पर एनवायरमेंट फ्रेंडली टावर्स में 81, 4BHK फ्लैट हैं। इन अपार्टमेंट्स में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस प्रोजेक्ट में फ्लैट की कीमत 35 करोड़ के आसपास है।
सचिन बंसल का घर
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल का यह घर शहर के कोरामंगला में मौजूद है। इस इलाके को अरबपतियों का इलाका कहा जाता है, क्योंकि यहां पर कई कंपनियों के सीईओ और फाउंडर रहते हैं। शहर से दूर 5000 स्क्वायर फीट का इस डबल अपार्टमेंट की कीमत 45 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
फोर सीजन्स प्राइवेट रेजिडेंसेस
एम्बेसी वन का यह प्रोजेक्ट लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है। यह पर 1BHK, 1.5BHK, 2BHK मौजूद हैं। हर फ्लैट में लिविंग एरिया, डायनिंग एरिया और बेडरूम हैं। इन अपार्टमेंट्स में बेहतरीन आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं और इनकी अनुमानित लागत 50 करोड़ के आसपास है।
स्काई मैनसन
शहर के यूपी सिटी इलाके में बना यह घर विजय माल्या और यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग एंड प्रेस्टीज ग्रुप का है। 40000 स्क्वायर फीट में बनाया गया यह घर बेंगुलरू शहर 360 डिग्री व्यू देता है। इस घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
अजीम प्रेमजी का घर
देश के मशहूर बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी का बेंगलुरू के व्हाइटफील्ड इलाके में बहुत ही शानदार घर है। आधे एकड़ के क्षेत्रफल में उनका घर बना है, जिसमें रेजिडेंशियल स्ट्रक्चर के अलावा बहुत ही खूबसूरत गार्डन और अन्य चीजें हैं। इस घर की कीमत 350 करोड़ आंकी जाती है।
इस एक्ट्रेस का हुआ सबसे ज्यादा बार तलाक, कभी 5 साल चली शादी तो कभी 8 महीने में ही हुआ डिवोर्स
एक-दो नहीं बल्कि इतनी बार हनीमून मना चुकी हैं सोनाक्षी, गजब रोमांटिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद जी.. बेगम को लेकर यहां यहां किया सैर सपाटा
2024 में डेब्यू करने वाले पांच टेस्ट बल्लेबाज, एक ने तो खेली बड़ी पारी
बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, जीवनसाथी से बढ़ सकता है तनाव
BTech कंप्यूटर साइंस के लिए यूपी का बेस्ट कॉलेज, Google में प्लेसमेंट के लिए मशहूर
ZIM vs AFG Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला
कपूर परिवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर क्या बोलीं कंगना रनौत? कहा- 'बॉलीवुड वाले नासमझ हैं, इन्हें जरूरत है..'
Bigg Boss 18 से निकलते ही इस कंटेस्टेंट ने उतारा ईशा सिंह के चेहरे से नकाब, पोल खोल बोलीं- जब देखो तब चुगली
बेंगलुरु में एक और इंजीनियर की मौत, संदिग्ध हालत में मिला शव; हत्या की आशंका
Anupamaa के बाद Gaurav Khanna के हाथ लगा ये बड़ा शो, बावर्ची बन देंगे रूपाली गांगुली को टक्कर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited