​Jamnagar: चलती कार बनी आग का गोला, धू-धूकर जलकर हो गई राख; 5 लोग थे सवार​

गुजरात के जामनगर के कालावाड हाईवे पर मोटी माटली गांव के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक सफेद कार देखते ही देखते आग में जलकर राख हो गई।

चलती कार में आग
01 / 04

चलती कार में आग

जामनगर में एक कार हाईवे पर जा रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। चलती हुई कार में जब धुआं उठा तो कार को चालक ने पेट्रोल पंप के पास तुरंत रोक दिया। एतिहात के तौर पर पांचो सवार कार से बाहर निकल कर दूर खड़े हो गए।

फायर ब्रिगेड भी नहीं बुझा पाई आग
02 / 04

​फायर ब्रिगेड भी नहीं बुझा पाई आग​

कार में आग का पता लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी इनफॉर्म किया गया। गांव वाले भी भागकर घटना स्थल पर पहुंच गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम भी समय से आग को बुझाने में नाकाम रही।

कार में सवार थे 5 लोग
03 / 04

कार में सवार थे 5 लोग

जब तक कार सवार संभाल पाते। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जलकर राख हो गई। हालांकि, वो सभी आनन-फानन में कार से बाहर निकल आए।

 दूसरी कार भी जलकर राख
04 / 04

दूसरी कार भी जलकर राख

जिस कार में आग लगी थी, उसने पास ही खड़ी दूसरी कार को भी जला कर रख कर दिया। इससे बड़ा नुकसान हुआ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited