​Jamnagar: चलती कार बनी आग का गोला, धू-धूकर जलकर हो गई राख; 5 लोग थे सवार​

गुजरात के जामनगर के कालावाड हाईवे पर मोटी माटली गांव के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक सफेद कार देखते ही देखते आग में जलकर राख हो गई।

01 / 04
Share

चलती कार में आग

जामनगर में एक कार हाईवे पर जा रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। चलती हुई कार में जब धुआं उठा तो कार को चालक ने पेट्रोल पंप के पास तुरंत रोक दिया। एतिहात के तौर पर पांचो सवार कार से बाहर निकल कर दूर खड़े हो गए।

02 / 04
Share

​फायर ब्रिगेड भी नहीं बुझा पाई आग​

कार में आग का पता लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी इनफॉर्म किया गया। गांव वाले भी भागकर घटना स्थल पर पहुंच गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम भी समय से आग को बुझाने में नाकाम रही।

03 / 04
Share

कार में सवार थे 5 लोग

जब तक कार सवार संभाल पाते। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जलकर राख हो गई। हालांकि, वो सभी आनन-फानन में कार से बाहर निकल आए।

04 / 04
Share

दूसरी कार भी जलकर राख

जिस कार में आग लगी थी, उसने पास ही खड़ी दूसरी कार को भी जला कर रख कर दिया। इससे बड़ा नुकसान हुआ।