Jamnagar: चलती कार बनी आग का गोला, धू-धूकर जलकर हो गई राख; 5 लोग थे सवार
गुजरात के जामनगर के कालावाड हाईवे पर मोटी माटली गांव के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक सफेद कार देखते ही देखते आग में जलकर राख हो गई।
चलती कार में आग
जामनगर में एक कार हाईवे पर जा रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। चलती हुई कार में जब धुआं उठा तो कार को चालक ने पेट्रोल पंप के पास तुरंत रोक दिया। एतिहात के तौर पर पांचो सवार कार से बाहर निकल कर दूर खड़े हो गए।
फायर ब्रिगेड भी नहीं बुझा पाई आग
कार में आग का पता लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी इनफॉर्म किया गया। गांव वाले भी भागकर घटना स्थल पर पहुंच गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम भी समय से आग को बुझाने में नाकाम रही।
कार में सवार थे 5 लोग
जब तक कार सवार संभाल पाते। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जलकर राख हो गई। हालांकि, वो सभी आनन-फानन में कार से बाहर निकल आए।
दूसरी कार भी जलकर राख
जिस कार में आग लगी थी, उसने पास ही खड़ी दूसरी कार को भी जला कर रख कर दिया। इससे बड़ा नुकसान हुआ।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited