खूबसूरती का दूसरा नाम है Gorakhpur Link Expressway, फर्राटा भरने को रहें तैयार

गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लिंक करने लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। कुल 91 किमी का यह लिंक एक्सप्रेसवे 4 लेन का है। यूपीड़ा इसका निर्माण करवा रहा है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर की तरफ जैतपुर गांव के पास गोरखपुर बाईपास से शुरू होता है और संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर से होते हुए आजमगढ़ में सलारपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खत्म होता है। चलिए जानते हैं गोरखपुर एक्सप्रेसवे की ताजा प्रोग्रेस -

01 / 08
Share

पैकेज 1 की प्रोग्रेस

पूरे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को दो पैकेज में बांटा गया है। 47.5 किमी के पैकेज 1 को APCO इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड बना रही है। इस पैकेज के मुख्य कैरिजवे का काम पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, इसके चारों इंटरचेंज पर अभी काम चल रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा।

02 / 08
Share

पैकेज 2 की प्रोग्रेस

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पैकेज-2 पर आगे की सभी स्लाइड में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। पैकेज-2 को दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड बना रहा है और इस पैकेज की ताजा अपडेट 8 अक्टूबर 2024 तक का ही है। गोरखपुर की ओर से आने पर घाघरा नदी पार करने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस की तरफ चलने पर किलोमीटर 47.5 (मदैनिया के पास) से पैकज 2 की शुरुआत होती है।

03 / 08
Share

टॉयलेट ब्लॉक तैयार

47.5 किमी से शुरू होने वाले पैकेज पर ढाई किमी बाद ही किलोमीटर 50 पर एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ टॉयलेट ब्लॉक बनकर तैयार हैं। यहां पर कुछ देर हल्के होकर आप अपना आगे का सफर जारी रख सकते हैं। ये भी पढ़ें - मसूरी का नाम कैसे पड़ा

04 / 08
Share

पैकेज-2 का पहला इंटरचेंज

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पैकेज-2 का पहला इंटरचेंज राजेसुल्तानपुर- टांडा रोड के ऊपर बनाया गया है। डायमंड स्टाइल का इस इंटरचेंज पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसे बड़ी ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।

05 / 08
Share

पैकेज-2 का दूसरा इंटरचेंज

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 62 पर पैकेज-2 का दूसरा इंटरचेंज आजमगढ़-टांडा रोड पर नेशनल हाईवे नंबर 233 के ऊपर बनाया गया है। यह इंटरचेंज भी बनकर पूरी तरह से तैयार है।

06 / 08
Share

यहां बना तीसरा इंटरचेंज

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 73 पर पैकेज-2 का तीसरा इंटरचेंज अंबेडकर नगर जिले में बनाया गया है। इस इंटरचेंज को भी डायमंड स्टाइल में ही बनाया गया है। यहां से कुछ ही दूरी पर रेस्ट एंड सर्विस एरिया बनाया जाएगा, जिस पर अभी काम शुरू भी नहीं हुआ है। दोनों तरफ का ट्रैफिक इसका इस्तेमाल कर पाएगा, इसलिए रास्ता तैयार हो चुका है।

07 / 08
Share

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लिंक

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लिंक करने के लिए ही बनाया जा रहा है। आजमगढ़ जिले के सलारपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यह लिंक एक्सप्रेसवे खत्म होता है। यहां पर ट्रंपेट इंटरचेंज बनाया गया है। इससे पहले किलोमीटर 82 पर टोल प्लाजा भी पूरी तरह से बनकर तैयार है।

08 / 08
Share

पूरी तरह से तैयार

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बनकर तैयार है। पैकेज-1 में मामूली काम बाकी है, अब यूपीडा ही फैसला करेगा कि वह इसका उद्घाटन कब करता है। बता दें कि लखनऊ की तरह से 191 किमी आने के बाद आपको गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए लूप लेना होगा। सभी तस्वीरें detoxtraveller के ट्विटर हैंडल और YouTube Video से ली गई हैं।