PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
सर्दियों का सीजन चल रहा है। दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, अब दिल्ली से सटे कई शहरों में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद लोग इन शहरों का रुख करने लगे हैं, क्योंकि लोग काफी समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में भारी बर्फबारी पड़ रही है। तस्वीरों में देखें कि कहां-कहां बर्फबारी हुई है।
उत्तराखंड में बर्फबारी
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद कई शहरों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ जम जाने से नजारा ही बदल गया है।
इन शहरों में बर्फबारी
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के अलावा, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, औली, मुनस्यारी, बागेश्वर, नैनीताल की ऊंची चोटियों और रानीखेत-मुक्तेश्वर में भी बर्फ की चादर बिछ गई है।
लोगों के चेहरे खिल उठे
उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है। हिमाचल में बर्फबारी होते ही स्केटिंग के दीवाने वहां पहुंचने लगे हैं, जो काफी समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।
लाहौल-स्पीति का बदला नजारा
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इनके अलावा, कुल्लू, शिमला, मंडी, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और चंबा जिलों में भी भारी हिमपात हुआ है।
पर्यटकों में उत्साह
इन दोनों राज्यों में भारी बर्फबारी के बाद पर्यटकों में काफी उत्साह है। बर्फबारी के बाद पहाड़ी क्षेत्रों का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
घर में शमी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?
Jan 6, 2025
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited