उड़नखटोले से करें रामलला के दर्शन, इन पांच शहरों से भरें उड़ान; जानें किराया
अयोध्या में राम लला का मंदिर बन चुका है और वो विराजमान भी हो गए हैं। आपको अब तक राम लला के दर्शनों का मौका नहीं मिला है तो अब आपके लिए उड़नखटोले यानी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था हो गई है। प्रभु श्रीराम के दर्शनों के लिए आप हेलीकॉप्टर में सवार होकर जा सकते हैं। देश के पांच शहरों से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी है।
इन शहरों से अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए आप हेलिकॉप्टर से आ सकते हैं।
कब करें बुकिंग
हेलीकॉप्टर में सवार होकर रामलला के दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 60 घंटे पहले बुकिंग करवानी होगी। आगरा से अयोध्या और अयोध्या से आगरा की एक तरफ की 440 किमी की दूरी को सिर्फ 135 मिनट में पूरा किया जाएगा और इसके लिए 45 हजार, 135 रुपये किराया चुकाना होगा।
40 फीसद छूट
रामलला के दर्शनों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 40 फीसद छूट के साथ हेलीकॉप्टर यात्रा का अवसर मिल रहा है। गोरखपुर से अयोध्या और अयोध्या से गोरखपुर की एक तरफ की 126 किमी यात्रा 40 मिनट में सिर्फ 13 हजार, 373 रुपये में हो जाएगी।
एक बार में पांच यात्री
एक हेलीकॉप्टर में एक बार में पांच यात्रियों के बैठने की क्षमता है और एक व्यक्ति पांच किलो सामान भी लेकर जा सकता है। अयोध्या से वाराणसी और वाराणसी से अयोध्या के एक ओर की दूरी 160 किमी है और यह दूरी 55 मिनट में सिर्फ 18 हजार, 388 रुपये में तय कर सकते हैं।
लखनऊ से अयोध्या
अगर आप नवाबों के शहर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भगवान राम की राजधानी अयोध्या हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो यह दूरी 157 किमी है और सिर्फ 45 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके लिए आपको 15 हजार, 45 रुपये का किराया देना होगा।
संगम नगरी से अयोध्या
संगम नगरी प्रयागराज से अयोध्या में राम लला के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो बता दें कि यह दूरी 157 किमी है और सिर्फ 50 मिनट में तय हो जाएगी। इसके लिए आपको 16 हजार, 717 रुपये खर्चने होंगे।
पीपीपी मॉडल पर हवाई यात्रा
पीपीपी मॉडल पर राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यह धार्मिक हवाई यात्रा करवा रही है। मथुरा से अयोध्या और अयोध्या से मुथरा की एक ओर की दूरी 456 किमी है और इसमें 135 मिनट का समय लगता है। इसके लिए आपको 45 हजार, 135 रुपये खर्चने होंगे। तस्वीरें मेटा-एआई से बनवाई गई हैं।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited