​​गुजरात को मिलने वाला है 4800 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, हाईवे-रेलवे और जलाशय कर देंगे मालामाल; जानें क्या है प्लान​

अमरेली में 28 अक्टूबर को 4800 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। गागडियो नदी पर निर्मित भारत माता सरोवर का लोकार्पण, हाईवे और भुज-नलिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर गुजरातवासियों को विकास की कई परियोजनाएं समर्पित की जाएंगी।

01 / 07
Share

गुजरातवासियों के लिए खुशखबरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली से पूर्व 28 अक्टूबर को गुजरात आ रहे हैं। इस गुजरात यात्रा के दौरान पीएम अमरेली जिले में 4800 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलायास करेंगे। इनमें अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ, पोरबंदर, कच्छ तथा बोटाद जिलों के लगभग 1600 विकास कार्य शामिल हैं। अमरेली जिले में गागडियो नदी पर 35 करोड़ रुपए की लागत से बने भारत माता सरोवर का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही जलसंचय विभाग अंतर्गत 20 करोड़ रुपये के पिट रिचार्ज, बोरवेल रिचार्ज एवं कुआं रिचार्ज के 1000 कार्यों का शिलान्यास और 590 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (न्हाई-एनएचएआई) के 2800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। रेलवे विभाग अंतर्गत 1094 करोड़ रुपए की लागत वाले भुज-नलिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट का लोकार्पण होना है।

02 / 07
Share

जलापूर्ति विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

पीएम मोदी अमरेली जिले से जलापूर्ति विभाग के 705 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 112 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलायास तथा 644 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण होगा। इन विकास कार्यों में बोटाद जिले के लिए नावडा से चावंड बल्क पाइप लाइन का लोकार्पण तथा भावनगर जिले में पीने के पानी की पसवी समूह ऑगमेंटेशन जलापूर्ति योजना भाग-2 के कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

03 / 07
Share

36 शहरों को जलापूर्ति

नावडा से चावंड बल्क पाइप लाइन प्रोजेक्ट पूरा होने से बोटाद, अमरेली, जूनागढ, राजकोट एवं पोरबंदर जिलों के 1298 गांवों तथा 36 शहरों के लगभग 67 लाख लाभार्थियों को अतिरिक्त 28 करोड़ लीटर जल की आपूर्ति की जा रही है, जबकि भावनगर जिले में पीने के पानी की योजनाओं के अंतर्गत महुवा, तळाजा व पालीताणा तहसीलों के 95 गांवों को शामिल किया गया है, जिनकी जनसंख्या लगभग 2.75 लाख है।

04 / 07
Share

भारत माता सरोवर का लोकार्पण

गुजरात सरकार एवं धोळकिया फाउंडेशन द्वारा जन-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल अंतर्गत अमरेली जिले में लाठी के दुधाळा में हेतनी (हेत की) हवेली के पास 35 करोड़ रुपये की लागत से भारत माता सरोवर का निर्माण किया गया है। वॉटरशेड (जलग्रहण) विभाग के 4.50 करोड़ लीटर जल संग्रहण क्षमता वाले चेकडैम (तटबंध) को धोळकिया फाउंडेशन द्वारा गहरा कराया गया है। इसकी चौड़ाई बढ़ाई गई है तथा चेकडैम के दोनों ओर से मिट्टी डाल कर उसकी मजबूती बढ़ाई गई है। इसके फलस्वरूप इस तटबंध की जल संग्रहण क्षमता में 20 करोड़ लीटर की वृद्धि हुई है। इस तटबंध को भारत माता सरोवर नाम दिया गया है और हाल में इस भारत माता सरोवर में 24.50 करोड़ लीटर जल का संग्रह हुआ है। इसके कारण आसपास के खेतों में स्थित बोरवेल एवं कुओं के जलस्तर में वृद्धि हुई है, आसपास गाँवों में पानी की सुविधा हुई है और गाँव के किसानों को सिंचाई के लिए परोक्ष रूप से इस सरोवर का लाभ मिला है।

05 / 07
Share

एनएचएआई खर्च करेगी 2800 करोड़

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को अमरेली में नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इन्डिया (एनएचएआई) के 2811 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इनमें 2185 करोड़ रुपए के 4 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 626 करोड़ रुपए के एक विकास कार्य का शिलायास शामिल हैं।

06 / 07
Share

ये विकास कार्य भी शामिल

एनएचएआई के लोकार्पित होने वाले 4 विकास कार्यों में 768 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच) 151ए पर ध्रोळ-भादरा पाटिया अनुभाग (सेक्शन) और भादरा पाटिया-पिपळिया अनुभाग का चार मार्गीकरण, 1025 करोड़ रुपए की लागत से एनएच 151ए पर द्वारका-खंभाळिया-देवरिया अनुभाग के 203 किलोमीटर से 176 किलोमीटर एवं 171 किलोमीटर से 125 किलोमीटर के अनुभाग का चार मार्गीकरण, 136 करोड़ रुपए की लागत से एनएच 41 पर माधवपुर-पोरबंदर अनुभाग के 338 किलोमीटर से 379 किलोमीटर का चार मार्गीकरण और 256 करोड़ रुपए की लागत से एनएच 151 पर जेतपुर-सोमनाथ अनुभाग के चार मार्गीकरण पर जूनागढ बाईपास आदि कार्यों का निर्माण शामिल हैं। इसके साथ ही; 626 करोड़ रुपए की लागत से जामनगर जिले के ध्रोळ बाईपास से मोरबी जिले के आमरण तक के अनुभाग के चार मार्गीकरण के कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा।

07 / 07
Share

भुज-नलिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट का लोकार्पण

भुज-नलिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट देश को समर्पित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 1094 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। इस सेक्शन में 24 मेजर व 254 माइनॉर ब्रिज, 3 रोड ओवरब्रिज तथा 30 रोड अंडरब्रिज भी शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट बहुत ही लाभदायक है, जो राज्य के कच्छ जिले में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति देगा। इसके साथ ही 200 करोड़ रुपए के पर्यटन संबंधी विकास कार्यों का शिलान्यास होगा। इसके अंतर्गत पोरबंदर जिले के मोकरसगार में कर्ली रिचार्ज जलाशय का विश्व स्तरीय सस्टेनेबल इकोटूरिज्म स्पॉट के रूप में विकास किया जाएगा।