J&K Assembly Election: घाटी के चुनावी दंगल में कौन मारेगा बाजी? 'महबूबा' की बेटी सहित दांव पर 5 दिग्गजों की साख

Jammu Kashmir Assembly Election Key Candidates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे (Jammu Kashmir Election Result 2024) मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को आ रहे हैं। घाटी में 10 बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं, जिनके लिए सभी पार्टियों ने दमखम दिखाया। जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (Jammu and Kashmir National Conference), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Jammu and Kashmir People's Democratic Party) समेत कई पार्टियों की साख दांव पर है। आइये जानते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में वे कौन से उम्मीदवार हैं, जिनके लिए हार जीत के कई मायने हैं?

01 / 06
Share

​जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव​

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। राज्य में 3 चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 17 सिंतबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और आखिरी यानी तीसरा चरण एक अक्टूबर को संपन्न हुआ। 10 साल के लंबे अंतराल के बाद देश समेत पूरे जम्मू-कश्मीरवासियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है, जिसका रिजल्ट मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को सभी के सामने होंगे। आइये जानते हैं प्रमुख उम्मीदवार कहां से चुनावी रण में हैं?

02 / 06
Share

​उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)​

उमर अब्दुला इस बार गंदेरबल और बडगाम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। गांदरबल करीब 16 वर्ष पहले तक श्रीनगर जिले का हिस्सा था और नेकां का गढ़ माना जाता रहा है। इसी क्षेत्र से तीन-तीन मुख्यमंत्री बन चुके हैं। नेकां के संस्थापक और उमर अब्दुल्ला के दादा शेख मोहम्मद 1977 मे यहां से चुनाव लड़े और जीते थे। उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस 'INDIA' ब्लॉक के बैनर तले लड़ रही है, जिसमें कांग्रेस के अलावा सीपीएम और पैंथर्स पार्टी के साथ गठबंधन है। 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर, कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव फाइट कर रही है, जबकि पांच सीटों पर दोनों ने फ्रैंडली खेल रही है। जबकि, एक-एक सीट पर सीपीएम और पैंथर्स पार्टी को दी गई।

03 / 06
Share

​रविंदर रैना (Ravinder Raina)​

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस बार अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। जम्मू कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंद्र रैना राजौरी नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। रैना ने 2014 में नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से 37,374 वोटों से जीत हासिल दर्ज की थी। तब उन्होंने पीडीपी के सुरिंदर चौधरी को 9,503 वोटों के अंतर से हराया था। रैना इस सीट से दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। उन्हें इस चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है।

04 / 06
Share

​इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti)​

जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा की बजबेहड़ा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने नामांकन के आखिरी दिन इस सीट से अपना पर्चा दाखिल किया था। 37 वर्षीय इल्तिजा मुफ्ती ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से राजनीति विज्ञान में स्नातक(UG) और ब्रिटेन (UK) के वारविक विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में परास्नातक (PG) हैं। वे काफी मुखर होकर राजनीति से जुड़े तमाम विषयों पर अपनी बात रखती हैं। इल्तिजा मुफ्ती का कड़ा मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के बशीर अहमद शाह और भाजपा के सोफी युसूफ से है।

05 / 06
Share

​सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी (Syed Mohammad Altaf Bukhari)​

'जम्मू एण्ड कश्मीर अपनी पार्टी' के चीफ अल्ताफ बुखारी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी : अल्ताफ बुखारी श्रीनगर की चन्नापुरा सीट से अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बुखारी ने 2014 में चन्नपोरा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी।

06 / 06
Share

​तारिक हमीद कर्रा (Tariq Hameed Karra)​

जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस (Congress Party) प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस उम्मीदवार तारिक हमीद कर्रा का कहना है कि वे किसी भी पार्टी और लोगों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। जो भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने के लिए एकमत हैं।