उत्तर प्रदेश का सबसे सस्ता और खुशहाल शहर है कानपुर, जानें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास ही बसा कानपुर अपने आप में अद्भुत है। अपनी टेक्सटाइल मिलों के लिए मशहूर कानपुर को एक समय पर पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता था। क्या आप जानते हैं कि गंगा किनारे बसा कानपुर यूपी का सबसे खुशहाल शहर है? बता दें कि यह दुनिया के 40 सबसे खुशहाल शहरों की लिस्ट में भी स्थान रखता है।

01 / 07
Share

खुशहाली का डंका दुनिया में

कानपुर की खुशहाली का डंका पूरी दुनिया में है। साल 2023 में दुनिया के 40 सबसे खुशहाल शहरों की लिस्ट तैयार की गई थी, जिसमें कानपुर को 11वां स्थान मिला था।

02 / 07
Share

मस्तमौला कानपुर

कानपुर के लोग अपनी खुशमिजाजी, दोस्ताना स्वभाव और मस्तमौला-पन के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। जियो और जीने दो की तर्ज पर जीने वाले कानपुर के लोग अक्सर खुश नजर आते हैं।

03 / 07
Share

10 रुपये में कपड़े

कानपुर का घुमनी बाजार, यहां कपड़ों का सबसे बड़ा थोक और रिटेल मार्केट है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि परेड बाजार में सिर्फ 10 रुपये में भी कपड़े मिल जाते हैं।

04 / 07
Share

20 रुपये में खाना

कानपुर को रहने के लिहाज से सस्ता शहर माना जाता है। यहां पर रहने और खाने का खर्चा कम आता है। यहां पर 20 रुपये में भी पेट भर भोजन मिल जाता है।

05 / 07
Share

ऐसा कोई सगा नहीं

जी हैं, ऐसा कोई सगा नहीं... जिसे हमने ठगा नहीं... कानपुर में ही मशहूर ठग्गु के लड्डू भी मिलते हैं। ठग्गू के लड्डू फिल्म बंटी और बबली में भी दिख चुके हैं।

06 / 07
Share

मंदिरों का शहर कानपुर

कानपुर में कई छोटे-बड़े मंदिर हैं। यहां के मशहूर मदिरों का नाम लें तो जेके मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में आप शांति का अनुभव कर सकते हैं।

07 / 07
Share

कानपुर के ऐतिहासिक स्थल

कानपुर में जाजमऊ घाट, बिठूर संग्रहालय, भीतरगांव मंदिर, यूरोपीय कब्रिस्तान और नानाराव पार्क जैसी कई ऐतिहासिक जगहें हैं। सभी तस्वीरें Meta-AI से बनवाई गई हैं।