Kanpur Metro: कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ने लगाई दौड़, इतने किराए में कराएगी शहर का सफर; खुलने वाले हैं 14 स्टेशन
कानपुर मेट्रो का सेंट्रल तक विस्तार हो चुका है। आईआईटी-मोतीझील-सेंट्रल रूट ऑरेंज लाइन (Kanpur Blue Line Metro) पर 14 स्टेशन खोले जाने हैं। मोतीझील से कानपुर स्टेशन तक ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। इस रूट पर यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में छूट दी जाएगी। आइये जानते हैं शहरवासियों को और क्या सुविधाएं मिलेंगी?
कानपुर मेट्रो परियोजना का विस्तार
कानपुर शहर में मेट्रो परियोजना का विस्तार जारी है। शहर के 2 रूटों पर स्टेशनों और एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। अब शहरवासी आईआईटी से मोतीझील के आगे मेट्रो का सफर कर सकेंगे। मंगलवार को मोतीझील से आगे बढ़कर मेट्रो कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन तक ट्रायल रन पर निकली। अब आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक परिचालन, मेट्रो पांच भूमिगत स्टेशनों को जोड़ते हुए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक आगे का सफर तय कराएगी। और पढ़ें
14 स्टेशनों के बीच चलेगी मेट्रो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब 14 स्टेशनों तक नेटवर्क बढ़ जाएगा, जिसमें 15 किलोमीटर का विस्तार होगा, जिसमें ऊंचे और भूमिगत दोनों हिस्से हैं। विस्तारित नए ट्रैक का उद्घाटन 7 जनवरी को होने वाला है, जो कानपुर के शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। फिलहाल, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक ट्रायल रन सफल रहा। और पढ़ें
कानपुर ऑरेंज लाइन स्टेशन लिस्ट
फिलहाल, मेट्रो कानपुर आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम अस्पताल, विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीतानगर, रावतपुर, एलएलआर अस्पताल (हैलट) और मोतीझील स्टेशन के बीच संचालित है। लेकिन, चुन्नीगंज, नवीन बाजार, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, झकरकटी बस टर्मिनल, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता के बीच निर्माण कार्य जारी है।और पढ़ें
आईआईटी टू नौबस्ता मेट्रो रूट (Kanpur IIT-Naubasta Metro Route)
कानपुर मेट्रो के विकास से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से मामूली तौर पर छुटकारा मिलेगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि वर्तमान में करीब 24 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-1 में आईआईटी कानपुर (Kanpur IIT) से नौबस्ता के अंतर्गत मेट्रो की सेवाएं आईआईटी से मोतीझील के पहले 9 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रही है। फिलहाल, आईआईटी से मोतीझील तक आने में करीब 15 मिनट का समय लगता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईआईटी से सेंट्रल तक आने में अब करीब को 25 से 30 मिनट तक समय लगेगा।और पढ़ें
ऑरेंज लाइन मेट्रो के सिग्नलिंग कार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑरेंज लाइन मेट्रो (Orange Line Metro) को मोतीझील से चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन तक पटरियों के बीच गैपिंक, ट्रैक पर पॉवर सप्लाई, स्टेशन प्लेटफार्म गैप इत्यादि को बारीकी से परख लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नयागंज और कानपुर सेंट्रल के बीच 1.5 किलोमीटर के खंड पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। संचालन के लिए सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली जल्द ही स्थापित की जाएगी।और पढ़ें
कानपुर मेट्रो ब्लू लाइन (Kanpur Blue Line Metro)
कानपुर मेट्रो ब्लू लाइन (Kanpur Blue Line Metro)कानपुर ब्लू लाइन मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2025 में इस रूट पर भी मेट्रो दौड़ने लगेगी। मेट्रो का यह कॉरिडोर 8.9 किमी लंबा है, जो चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (Chandrashekhar Azad Agricultural University Kanpur) से बर्रा-8 तक बन रहा है। इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इन 8 स्टेशनों में से रावतपुर में ऑरेंज लाइन के बीच ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज होगा। इस कॉरिडोर पर कृषि विश्व विद्यालय, रावतपुर (ऑरेंज लाइन के लिए इंटरचेंज स्टेशन), काकादेव, डबल पुलिया, विजय नगर, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8 तक मेट्रो रूट का भूमिगत और एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। और पढ़ें
कानपुर मेट्रो का किराया
ऑरेंज लाइन मेट्रो रूट पर यात्रियों को 40 रुपये के टिकट से आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक 25 मिनट में पहुंचाएगी। सवारियों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपीएमआरसी ने स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने पर यात्रियों के लिए किराए में 10 प्रतिशत को छूट दी जाएगी। इस प्रक्रिया से मेट्रो से यात्रा करने वालों लोगों की संख्या में इजाफा होगा।और पढ़ें
एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक
भूलकर भी ये चीज न खाएं थायराइड के मरीज, कंडीशन को बनाते हैं बद से बदतर
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
मध्य प्रदेश से डायरेक्ट विदेश के लिए मिलेंगी फ्लाइट, बनने वाले हैं नए एयरपोर्ट; यात्रियों की होगी चांदी
सूती साड़ी बांधकर लौकी-टिंडे खरीदते दिखीं हिना खान, नो मेकअप लुक में भी कयामत ढा रही एक्ट्रेस
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Patna Cylinder Blast: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े; दूसरा गंभीर रूप से घायल
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited