Kasganj-Etah Rail Line: 2 जिले 20 गांव 3 नए रेलवे स्टेशन, UP में बिछने वाली है नई रेल लाइन, किसानों की हो जाएगी चांदी
Kasganj-Etah Rail Line: उत्तर प्रदेश के कासगंज और एटा को कनेक्ट करने के लिए 30 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की कवायत तेज हो गई है। इस रूट पर दोनों जिलों के 20 गांव शामिल हैं, जहां किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण से किसानों की आर्थिक समद्धि होगी। आइये जानते हैं यह रेल लाइन किन गावों से होकर गुजरेगी और कहां स्टेशन बनाए जाएंगे।

कासगंज-एटा बड़ी रेल लाइन
कासगंज-एटा बड़ी रेल लाइन के बिछाने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। रेल लाइन के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से पूर्व की कार्रवाई की गई है। इन दोनों जिलों को कनेक्ट करने वाली रेल लाइन के रूट पर 20 गांव पड़ रहे हैं, जिनकी जमीन खरीद के लिए राजस्व विभाग वेरीफिकेशन किया जा रहा है। कासगंज-एटा बड़ी रेल लाइन के रूट पर 30 किलोमीटर के दायरे में कासगंज जिले के 4 गांव और एटा जिले के 16 गांव शामिल हैं। इससे दोनों जिलों के सैकड़ों किसानों की जमीन सर्किल रेट या उससे अधिक दाम पर खरीदी जाएगी। यह किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि करने का बड़ा जरिया होगा। साथ ही दोनों जिलों के मध्य ट्रेनों की बेहतर कनेक्टिविटी होगी।

कासगंज-एटा रेल लाइन कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेल मंडल (North Eastern Railway Division) इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है। इस रेल लाइन के बिछने से टूंडला और आगरा रेलवे स्टेशन भी सीधे कनेक्ट होंगे। जानकारी के मुताबिक, कासगंज-एटा रेल लाइन के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। परियोजना का सर्वेक्षण करने के बाद निर्माण प्रक्रिया के लिए मंजूरी दे दी गई है। एटा-कासगंज के बीच नदरई पर मथुरा-कासगंज-बरेली की मुख्य रेल लाइन से यह रेल लाइन जुड़ेगी।

एटा-कासगंज भूमि अधिग्रहण
रेलवे बोर्ड ने निर्धारित रूट पर भूमि अधिग्रहण की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। कासगंज और एटा जिले के राजस्व अधिकारियों ने रेल लाइन के लिए होने वाली भूमि के अधिग्रहण के प्रस्ताव को संबंधित तहसीलों में वेरीफिकेशन के लिए भेजा है। भूमि मालिक यानी किसानों से बातचीत की प्रक्रिया जारी है। किसी भी आपत्ति को दूर करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

कासगंज-एटा रेल लाइन के गांव
कासगंज-एटा रूट पर कासगंज जिले के 4 गांव पड़ रहे हैं, जिनमें कुरामई, बांकनेर, बरेला और नसरतपुर के कुल 174 गाटा की भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार है। तहसील प्रशासन इसका वेरीफीकेशन कर रहा है। भूमि स्वामियों को नोटिस जारी कर आपत्ति मांगी जाएगी। एक माह के अंदर ही आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद भूमि का मुआवजा देकर अधिग्रहित की जाएगी।

कासगंज-एटा रेल लाइन की लागत
कासगंज-एटा रेल लाइन बिछाने के खातिर जमीन अधिग्रहण के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को 105.85 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि पूरे प्रोजेक्ट पर 389 करोड़ रुपये की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी। अगर, परियोजना की लागत निर्माण के दौरान बढ़ती है तो और बजट पास किया जाएगा।

कासगंज-एटा रेल लाइन के स्टेशन
कासगंज-एटा के बीच प्रस्तावित 29 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर तीन स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें एटा की ओर न्यौराई, अचलपुर और कासगंज की ओर रसूलपुर गढ़ा स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट को 2025 में शुरू कर 2026-27 तक पूरा करने का लक्ष्य है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बड़ी लाइन बनने एटा को जंक्शन का दर्जा मिल सकता है, जिसके बाद विभिन्न स्टेशन के लिए मुख्य ट्रेनें यात्रियों को मिलेंगी। पूर्वोत्तर की अधिक ट्रेनें यहां से होकर गुजरेंगी। इससे करीब 35 लाख यात्रियों को सीधा लाभ होगा।

एक केला खाकर अश्वनी कुमार ने लगा दी KKR की लंका, डेब्यू पर रचा इतिहास

IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

IAS की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र, कब से शुरू करें UPSC की पढ़ाई

धरती कितनी स्पीड से घूमती है, 365 दिनों में लगाती है सूरज का एक चक्कर

IPL 2025 में रातों-रात इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिल गई पहचान

TNPSC Combined Services Result 2025 Released: जारी हुआ टीएनपीएससी कंबाइंड टेक्निकल सर्विसेज का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti, Katha: आज है चौथा नवरात्र, जान लें इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ

LSG vs PBKS Pitch Report: लखनऊ और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Good Morning Happy April Fools Day: अपनों को मजाकिया अंदाज में कहें गुड मॉर्निंग, पूरा दिन खिला रहेगा चेहरा, देखें गुड मॉर्निंग फोटो, शायरी

IRCTC Tour Package: कम बजट में कर सकते हैं प्रभु जगन्नाथ के दर्शन, IRCTC के पास है ये खास पैकेज, जानें 4 दिन में खर्च होंगे कितने रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited